×

अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो, अदाओं के कायल हुए फैन्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने पिछले दिनों बिग बॉस से खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब अमीषा एक बार फिर एक वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं।

Shreya
Published on: 12 Dec 2019 5:14 PM IST
अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो, अदाओं के कायल हुए फैन्स
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने पिछले दिनों बिग बॉस से खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब अमीषा एक बार फिर एक वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं। अमीषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अपने फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में अमीषा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जो कि खूब वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: ये यूजर्स नहीं कर पाएंगे WhatsApp का इस्तेमाल, कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं

इस अंदाज में नजर आईं अमीषा

अमीषा ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें अमीषा स्लो मोशन में सीढ़ियों से उतरती हुई दिखाई दे रही हैं। अमीषा कैमरे की तरफ फ्लाइंग किश देती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान अमीषा एक व्हाइट कलर हूडी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। अमीषा ने अपने इस लुक को व्हाइट शूज के साथ कम्प्लीट किया है। अमीशा इस वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो को अब तक लगभग 46 हजार बार देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: फिल्म ‘पानीपत’ का ये सीन मेकर्स पर पड़ा भारी, अब फिल्म में करेंगे ये बड़ा बदलाव

‘कहो ना ... प्यार है’ से की थी करियर की शुरुआत

एक्ट्रेस ने पिछले दिनों बिग बॉस प्रीमियर के दौरान खूब चर्चाएं बटोरी थीं। एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘कहो ना ... प्यार है’ से की थी। ये फिल्म ब्लॉकबास्टर साबित हुई थी। उसके बाद अभिनेत्री साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के बाद बॉलीवुड की हिट हिरोइनों में शामिल हो गई।

इन फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं अमीषा

अमीषा पटेल ने अपने अभिनय करियर में हमराज, क्या ये प्यार है, अंकेह, तीसरी आंख, हिट हनीमून ट्रैवल्स प्रा। लिमिटेड, भूल भुलैया, हमको तुमसे प्यार है, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, रेस 2, भैयाजी सुपरहिट जैसी फिल्में की हैं। अमीशा ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें: इस मशहूर क्रिकेटर के बेटे के साथ हुआ सानिया मिर्जा की बहन का निकाह



Shreya

Shreya

Next Story