TRENDING TAGS :
आखिर क्यों अनिल कपूर को महाराष्ट्र का CM बनाने की उठी मांग? यहां जानें
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच तकरार जारी है। इस बीच एक फैन ने सलाह दी कि जब तक कोई हल नहीं निकलता अनिल कपूर को सीएम बनना चाहिए।
मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच तकरार जारी है। इस बीच एक फैन ने सलाह दी कि जब तक कोई हल नहीं निकलता अनिल कपूर को सीएम बनना चाहिए।
फैन को उसके ट्वीट पर अनिल कपूर में प्रतिक्रिया दी है, कहा कि मैं नायक ही ठीक हूं। दरअसल विजय गुप्ता नाम के ट्विटर यूज़र ने बीते रोज़ देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे और अनिल कपूर को टैग करते हुए लिखा, "महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक अनिल कपूर को ही सीएम बना कर देख लेते हैं।
ये भी पढ़ें...ऐश्वर्या ने खोली जुबान, कहा-अनिल कपूर उन्हें ऐसा कहने को कहते हैं जो वो नहीं कर पाती…..
पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और उनके कार्यों की सराहना की है। देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे क्या सोच रहे हैं ??"
विजय गुत्ता के इस ट्वीट पर आज अनिल कपूर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "मैं nayak (नायक) ही ठीक हूँ। "
ये भी पढ़ें... अनिल कपूर ने खोली अपनी पोल, बोले- ये ‘हिचकी’ थी मेरी….
2001 में नायक ने मचाई थी धूम
आपको बता दें कि साल 2001 में रिलीज़ हुई अनिल कपूर की फिल्म 'नायक: द रियल हीरो' में वो एक पत्रकार के किरदार में नज़र आए थे।
जो बाद में हालात की वजह से एक दिन के लिए महाराष्ट्र का सीएम बने थे। अब उनके इसी किरदार की वजह से ट्विटर पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग हुई है।
मालूम हो कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि गठबंधन में उसके साथ चुनाव लड़ने वाली शिवसेना के पास 56 सीटें हैं। चुनाव परिणाम के बाद से दोनों पार्टियां सीएम पद को लेकर आमने सामने हैं।
ये भी पढ़ें...अनुपम खेर की मम्मी ने अनिल कपूर के लिए कही ऐसी बात, वीडियो हुआ वायरल
�