×

FIR क्वीन बनी कंगना: कई शिकायतें दर्ज, अब इस मामले में फंसी एक्ट्रेस

बॉलीवुड पंगा गर्ल कंगना रनौत की मुश्किलें इन दिनों बढ़तीं ही जा रही हैं। एक तरफ मुंबई को पाकिस्तान बोलने वाले बयान पर बांद्रा कोर्ट के मजिस्ट्रेट के आदेश पर केस दर्ज किया गया हैं, वही दूसरी ओर न्यायपालिका के बारे में एक ‘दुर्भावनापूर्ण’ ट्वीट पोस्ट करने के लिए एक और आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई गई।

Monika
Published on: 22 Oct 2020 3:17 PM GMT
FIR क्वीन बनी कंगना: कई शिकायतें दर्ज, अब इस मामले में फंसी एक्ट्रेस
X
पप्पूप्रो वाले बयान पर फंसी कंगना, आपराधिक शिकायत हुआ दर्ज

बॉलीवुड पंगा गर्ल कंगना रनौत की मुश्किलें इन दिनों बढ़तीं ही जा रही हैं। एक तरफ मुंबई को पाकिस्तान बोलने वाले बयान पर बांद्रा कोर्ट के मजिस्ट्रेट के आदेश पर केस दर्ज किया गया हैं, वही दूसरी ओर न्यायपालिका के बारे में एक ‘दुर्भावनापूर्ण’ ट्वीट पोस्ट करने के लिए एक और आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई गई।

राजद्रोह का आरोप लगाया

मुंबई की एक स्थानीय अदालत के आदेश के बाद शहर के एक वकील ने गुरुवार को यह आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई। अंधेरी अदालत में, वकील अली कासिफ खान देशमुख ने कंगना पर राजद्रोह का आरोप लगाया है । वही उन्होंने कहां कि अभिनेत्री ने अपने ट्वीट से दो धार्मिक समूहों के बीच विवाद पैदाकिया हैं। शिकायत में कहा गया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भारत के विभिन्न समुदायों, कानूनों और अधिकृत सरकारी निकायों का कोई सम्मान नहीं करतीं और उन्होंने न्यायपालिका का मजाक भी उड़ाया।

मुंबई पुलिस को ‘महाराष्ट्र के पप्पूप्रो’ बताया

आपको बता दें, कि इस मामले की बांद्रा अदालत द्वारा पुलिस को कंगना रनौत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश देने के बाद, अभिनेत्री ने जवाब में मुंबई पुलिस को ‘महाराष्ट्र के पप्पूप्रो’ बता था। कंगना ने ट्वीट कर लिखा-‘जुनूनी पेंगुइन सेना… महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी।

ये भी पढ़ें…शाह के 3 कठोर फैसलें: इससे पूरे देश भर में बढ़ा कद, विपक्ष की उड़ी थी नींद

बुधवार को होगी पूछताछ

जिसके बाद अब इस मामले पर भी शिकायत दर्ज की गई है। इसकी सुनवाई 10 नवंबर को अंधेरी अदालत में होगी। भाई की शादी की तैयारी में लगी कंगना को ऐसे मौके पर बहन रंगोली चंदेल के साथ बुधवार को मुंबई पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए जाना होगा।

ये भी पढ़ें… मारे गए 12 आतंकी: आसमान से बरसे बम-गोले, खूंखार आका भी हुआ ढेर

ये भी पढ़ें…सीजन की पहली बर्फबारी में ही सफेद चादरों में लिपट गया ये पूरा शहर, कांपने लगे लोग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story