×

गुस्से में लाल हुईं अनुष्का: गावस्कर के कमेंट पर दिया ऐसा जवाब, कहा- कब बंद होगा ये

कोहली की ढीली परफॉरमेंस के चलते कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी चुटकी लेते हुए कुछ ऐसी बात कह दी, जो अनुष्का शर्मा को पसंद नहीं आई और इस बात पर विरुष्का के फैन्स भी भड़क गए हैं। 

Shreya
Published on: 25 Sept 2020 4:38 PM IST
गुस्से में लाल हुईं अनुष्का: गावस्कर के कमेंट पर दिया ऐसा जवाब, कहा- कब बंद होगा ये
X
गावस्कर के कमेंट पर भड़कीं अनुष्का

नई दिल्ली: 19 सितंबर से दुबई में IPL 2020 का आगाज हो चुका है, जिससे फैन्स काफी खुश हैं। सभी टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने में जुट गई हैं। हालांकि इस बीच खिलाड़ियों को उनकी खराब परफॉर्मेंस के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी होना पड़ रहा है। इनमें से एक खिलाड़ी हैं विराट कोहली। दरअसल, कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स XI पंजाब के बीच मैच हुआ था, जिसमें विराट की परफॉर्मेंस उतनी कमाल की नहीं रही।

गावस्कर के कमेंट पर भड़कीं अनुष्का शर्मा

इस मैच के दौरान कोहली से दो कैच छूट गए, साथ ही उनकी बैटिंग भी कुछ खास नहीं रही। ऐसे में फैन्स विराट कोहली से काफी नाराज थे। वहीं दूसरी ओर ट्रोल्स ने भी उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। इसके अलावा कोहली की ढीली परफॉरमेंस के चलते कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी चुटकी लेते हुए कुछ ऐसी बात कह दी, जो अनुष्का शर्मा को पसंद नहीं आई और इस बात पर विरुष्का के फैन्स भी भड़क गए हैं।

यह भी पढ़ें: फैन्स को गहरा झटका: इस मशहूर सिंगर ने दुनिया को कहा अलविदा, इंडस्ट्री में मातम

मैं जानना चाहती हूं कि आपने ऐसा क्यों कहा?

सुनील गावस्कर के इस कमेंट को लेकर अब अनुष्का का भी रिएक्शन आ गया है। इसे बारे में अनुष्का शर्मा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गावस्कर से जवाब मांगा है। जी हां, अनुष्का ने लिखा है कि मिस्टर गावस्कर आपका कमेंट काफी खराब था और मैं जानना चाहती हूं कि आपने ऐसा क्यों कहा? वो आगे लिखती हैं कि मैं जानती हूं कि आपके मन में और भी कई बातें होंगी कहने तो तो आपने इसी को क्यों चुना।

यह भी पढ़ें: फंस गई रियाः रकुल ने NCB पूछताछ में किया बड़ा खुलासा, ड्रग लेने से किया इनकार

ये 2020 है, लेकिन मेरे लिए चीजें नहीं बदलीं

अनुष्का ने आगे लिखा कि आप लोगों की इज्जत करते हैं, तो क्या आपको हमारी उतनी ही इज्जत नहीं करनी चाहिए? ये साल 2020 है, लेकिन अभी भी मेरी लिए चीजें नहीं बदली हैं। मुझे क्रिकेट में घसीटा जाना और मुझ पर ऐसे कमेंट किया जाना कब बंद किया जाएगा?

anushka-virat गावस्कर के कमेंट पर भड़कीं अनुष्का (फोटो- इंस्टाग्राम)

फैन्स ने किया अनुष्का का समर्थन

वहीं अनुष्का के इस नोट के बाद कई लोग उनके सपोर्ट में उतरे हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो उनकी इस बात को सही नहीं मान रहे हैं। फैन्स विराट कोहली की खराब परफॉरमेंस का ठीकरा अनुष्का शर्मा के सिर पर ना फोड़ने के लिए कह रहे हैं। साथ ही उन्हें प्रेगनेंसी में ट्रोल करने को गलत बता रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा काफी ट्रेंड कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: नौकरियां ही नौकरियां: निकली बंपर भर्तियां, मिलेगी शानदार सैलरी, तुरंत करें अप्लाई

Virat-Anushka विराट कोहली-अनुष्का शर्मा (फोटो- इंस्टाग्राम)

बता दें कि अनुष्का शर्मा को कई बार विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस के लिए ट्रोल किया जा चुका है। हालांकि दोनों इस बात पर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते नजर आए हैं। अनुष्का के ट्रोल होने पर विराट कोहली ने भी ट्रोल्स की निंदा की थी।

यह भी पढ़ें: दर्जनों गांवों पर आफत: टूट गया तटबंध और बांध, तबाही की कगार पर सैकड़ों लोग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story