×

Asur 2 Web Sires: असुर में इस लड़के के अभिनय के सामने बॉलीवुड के बड़े एक्टर भी कम, कौन है ये?

Asur 2 Web Sires: 'असुर 2' वेब सीरीज में कलि यानी शुभ जोशी का किरदार निभाने वाले विशेष बंसल की शानदार एक्टिंग हर किसी का दिल जीत रही है। ऐसे में हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर ये विशेष बंसल असल जिंदगी में है कौन? तो आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 7 Jun 2023 2:40 PM IST
Asur 2 Web Sires: असुर में इस लड़के के अभिनय के सामने बॉलीवुड के बड़े एक्टर भी कम, कौन है ये?
X
Asur 2 Web Sires (Image Credit: Instagram)

Asur 2 Web Sires: इन दिनों 'असुर 2' सीरीज खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस सीरीज से धनंजय राजपूत हो या फिर निखिल राय से लेकर हर किरदार, फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसका पहला सीजन भी फैंस ने खूब पसंद किया था, लेकिन इस बार के सीजन को जिसने सबसे ज्यादा खतरनाक बनाया वह है शुभ जोशी का किरदार निभाने वाला लड़का, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। हर कोई यह जानना चाहता है कि असल जिंदगी में यह लड़का आखिर है कौन? तो आइए आपको बताते हैं।

विशेष बंसल ने निभाया शुभ जोशी का किरदार

खतरनाक कलि यानी शुभ जोशी का किरदार एक्टर विशेष बंसल ने निभाया है, जो 19 साल के हैं। 'असुर 2' में शुभ जोशी, खुद को कलि मानता है। वह पौराणिक कथाओं में विश्वास करता है और धर्म और कर्म के हिसाब से लोगों की हत्याएं करता है। कलि यानी शुभ का मकसद है कि वह कलयुग को पूरी दुनिया में स्थापित करे और उसे चरम पर ले जाए। इस किरदार में विशेष बंसल ने जान डाल दी। जब भी यह किरदार पर्दे पर आता है, तो दिल सहम जाता है।

कौन है विशेष बंसल?

विशेष बंसल एक एक्टर है, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की है। वह कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'देवों के देव महादेव', 'बेइंतहा', 'सूर्यपुत्र कर्ण' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। विशेष ने टीवी शो 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' से एक्टिंग डेब्यू किया था।

कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं विशेष

विशेष बंसल 'असुर' और 'असुर 2' जैसी वेब सीरीज के अलावा 'ये मेरी फैमिली' और 'स्कैम 2' में भी नजर आ चुके हैं। यही नहीं, विशेष बंसल ने फिल्म 'मदारी' में भी काम किया है। इस फिल्म में वह इरफान खान के साथ नजर आए थे। फिल्म में इरफान-विशेष को किडनैप कर लेते हैं। इसके अलावा, विशेष बंसल साल 2013 में आई फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' में भी नजर आए थे।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story