×

Bigg Boss 13: खुला था बाथरूम का दरवाजा, अचानक घुसी कोयना और देखा ये...

कलर्स चैनल का शो बिग बॉस 13 शुरू ही हुआ है कि इसमें कंटेस्टेंट्स की लड़ाई-झगड़े और बहसबाजी खूब देखने को मिल रही है। सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को जमकर टक्कर दे रहे हैं।

Roshni Khan
Published on: 3 Aug 2023 5:42 PM IST (Updated on: 3 Aug 2023 6:45 PM IST)
Bigg Boss 13: खुला था बाथरूम का दरवाजा, अचानक घुसी कोयना और देखा ये...
X

मुंबई: कलर्स चैनल का शो बिग बॉस 13 शुरू ही हुआ है कि इसमें कंटेस्टेंट्स की लड़ाई-झगड़े और बहसबाजी खूब देखने को मिल रही है। सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को जमकर टक्कर दे रहे हैं। और ऐसे बहुत से मोमेंट्स होते हैं जो दर्शकों के बीच खूब ट्रेंड होते हैं। ऐसी ही कुछ नया देखने को मिला जब कोयना मित्रा और सिद्धार्थ डे को भी एक अजीबोगरीब स्थिति को फेस करना पड़ा।

ये भी देखें:कामिनी रॉय पर GOOGLE ने बनाया DOODLE, जानिए कौन है ये खास शख्सियत

वूट पर शेयर किए जाते हैं अनसीन वीडियो

वैसे आपको बता दें कि सारे सीन टीवी पर नहीं दिखाए जाते, उन सीन को वूट पर शेयर किया जाता है। सीन में सिद्धार्थ डे को Oops मोमेंट का सामना करना पड़ा। असल में सिद्धार्थ डे बाथरूम में नहा रहे थे। लेकिन वे दरवाजा बंद करना भूल गए।

तब ही अचानक से कोयना मित्रा गलती से उस बाथरूम में घुस जाती हैं। जैसे ही कोयना मित्रा अंदर जाती हैं वे जोर से चिल्लाती हुई बाहर आती हैं। बाथरूम एरिया में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा भी मौजूद थे।

ये पूरा सीन देख पारस और माहिरा की हंसी नहीं रुकती है। बाथरूम से बाहर आकर कोयना पारस के कहती हैं- ये बाथरूम का दरवाजा खुला क्यों था? तभी पारस हंसते हुए कहते हैं- बेशर्म है ये बंदा।

ये भी देखें:उन्नाव एक्सीडेंट मामला: CBI ने दायर की चार्जशीट, सेंगर और सहयोगियों पर हत्या…

उसके बाद पारस ये बात घरवालों को बता देते हैं। डाइनिंग टेबल पर असीम रियाज बाकी सदस्यों से ये बात शेयर करते हैं। जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों को हंसी बंद नहीं होती।

वाकया जानने के बाद घरवालों ने उड़ाया मजाक

सभी घरवाले सिद्धार्थ डे का मजाक उड़ाने लगते हैं। सिद्धार्थ को देख सभी उन्हें चिढ़ाने लगते हैं। ये देख सिद्धार्थ कुछ बोल नहीं पाते और सीधे अंदर रूम में चले जाते हैं।

अंदर कमरे में जाकर सिद्धार्थ डे कोयना से पूछते हैं कि आपने ये बात किसी को बताई? कोयना कहती हैं कि उन्होंने इस वाकये के बारे में पारस को बताया था।

ये भी देखें:World Economic Forum की रैंकिंग में India 10 पायदान गिरा

पारस को देख सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, असीम रियाज सॉन्ग ''कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा'' गाने लगते हैं। मगर सिद्धार्थ कुछ कहते नहीं हैं। वे बस शर्माते नजर आते हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस वीकेंड के वार में दबंग खान सिद्धार्थ डे के साथ इस बात पर कितनी मस्ती करते हैं। आपको बता दें, सलमान खान सिद्धार्थ डे को पहले से जानते हैं और उनके साथ काम कर चुके हैं।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story