×

उन्नाव एक्सीडेंट मामला: CBI ने दायर की चार्जशीट, सेंगर और सहयोगियों पर हत्या...

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में सीबीआई ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें कि बीजेपी से निष्कासित विधायक सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का ऐक्सिडेंट हो गया था और उसने सीबीआई के सामने हादसे के पीछे विधायक के हाथ होने की बात कही थी।

Dharmendra kumar
Published on: 5 Aug 2023 8:20 AM IST
उन्नाव एक्सीडेंट मामला: CBI ने दायर की चार्जशीट, सेंगर और सहयोगियों पर हत्या...
X

लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में सीबीआई ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें कि बीजेपी से निष्कासित विधायक सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का ऐक्सिडेंट हो गया था और उसने सीबीआई के सामने हादसे के पीछे विधायक के हाथ होने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें...शी जिनपिंग की ऐसी है प्रेम कहानी, चीनी राष्‍ट्रपति की ये बात नहीं जानते होंगे आप

इस हादसे में रेप पीड़िता और उसके वकील को गंभीर चोट आई थीं, जबकि पीड़िता के परिजन की मौत हो गई थी। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में कुलदीप सेंगर, उसके सहयोगियों के खिलाफ सीबीआई के आरोपपत्र में हत्या का कोई आरोप नहीं दायर हुआ है।

यह भी पढ़ें...‘सिंदूर खेला’ में शामिल हुईं नुसरत जहां, मौलवियों को दिया करारा जवाब

सीबीआई ने इस मामले में सेंगर और ड्राइवर आशीष कुमार पाल को आरोपी बनाया है। आशीष कुमार को आईपीसी की धारा 304-ए, 338 और 279 के तहत आरोपी बनाया है, तो वहीं सेंगर और अन्य आरोपियों पर 120 बी के तहत आरोप तय किए गए हैं।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story