TRENDING TAGS :
कॉल गर्ल का लगा पोस्टर! एक्ट्रेस के साथ इसे ज्यादा गंदा कुछ नहीं
किसी भी महिला के लिए उसका आत्मसम्मान सबसे ज़रूरी होता है। चाहे वो महिला आम इंसान हो या हेरोइन किसी के लिए भी उसका आत्मसम्मान बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसा ही एक हादसा बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री के साथ हुआ। बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस बृष्टि रॉय को कॉल गर्ल बताकर रेलवे स्टेशनों व ट्रेन के डिब्बों पर उनकी तस्वीर व मोबाइल नंबर वाले पोस्टर चस्पाए जाने की थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कोलकाता: किसी भी महिला के लिए उसका आत्मसम्मान सबसे ज़रूरी होता है। चाहे वो महिला आम इंसान हो या हेरोइन किसी के लिए भी उसका आत्मसम्मान बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसा ही एक हादसा बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री के साथ हुआ। बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस बृष्टि रॉय को कॉल गर्ल बताकर रेलवे स्टेशनों व ट्रेन के डिब्बों पर उनकी तस्वीर व मोबाइल नंबर वाले पोस्टर चस्पाए जाने की थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी देखें:इस चैनल पर देखें, चंद्रयान-2 की एक्सक्लूसिव लाइव लैंडिंग
एक्ट्रेस ने बताया कि पोस्टर में उनका मोबाइल नंबर देकर लिखा गया है कि अकेले लोग रात को इस नंबर पर कॉल करें। फोन करने वाले 10,000 से 20,000 रुपए तक कमा सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पहला काॅल 24 अगस्त की शाम को आया
एक्ट्रेस को 24 अगस्त की शाम 4.30 बजे पहला कॉल आया था। शुरू में उन्होंने सोचा कि उनके पास स्पैम कॉल आया होगा। अचानक ताबड़तोड़ इस तरह के कॉल आने लगे। उन्होंने सारे नंबरों को ब्लैक लिस्ट में डालना शुरू कर दिया।
ये भी देखें:Jio करेगा सुरक्षा! आपके घर के लिए लांच हुआ JioGate
फाेन करने वाले पूछ रहे सवाल
बृष्टि ने कहा- 'फोन करने वालों ने मुझसे पूछा कि मैं किस प्रकार की सर्विस दूंगी। मैं उनके घर जाकर सर्विस दूंगी या उन्हें मेरे पास आना पड़ेगा। लोगों ने मुझसे यह भी पूछा कि उन्हें पोस्टर में लिखी गई धनराशि कैसे मिलेगी? 27 अगस्त तक मैंने इस तरह के कॉल को नजरंदाज किया।'
लोकल में दिखा पोस्टर
मेरे एक दोस्त ने एक दिन सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर लोकल में उनका पोस्टर देखा तो वह हैरान रह गया। उसने तुरंत मुझे इस बारे में बताया और फिर मैंने थाने को सूचित किया।' इसके पीछे किसी रैकेट का हाथ बताया जा रहा है जो अभिनेत्री को बदनाम करना चाहता है। बृष्टि ने बताया-'मुझे रोज लगभग 250-300 ऐसे कॉल आते हैं। मुझे पता चला कि ये पोस्टर जादवपुर, टॉलीगंज और सोनारपुर के विभिन्न स्थानों पर दीवारों पर लगे हुए थे।'
ये भी देखें:आतंकियों ने पाकिस्तान का खोला राज, घुसपैठ के दौरान धरे गए
बृष्टि ने बताया-सोशल मीडिया पर हर दिन कई अन्य महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। यह किसी के साथ भी हो सकता है। वह सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि ऐसी परेशानी झेल रहीं तमाम महिलाओं के साथ खड़ी हैं।