×

आतंकियों ने पाकिस्तान का खोला राज, घुसपैठ के दौरान धरे गए

पाकिस्तान की नापाक साजिश भारत को लेकर हमेशा तैयार रहती है। पाक कुछ ना कुछ ऐसा करता ही रहता है जिसे भारत में दिक्कतें पैदा हो। अब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर लश्कर और जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों को घुसपैठ कराने की तैयारी कर रखी है।

Roshni Khan
Published on: 20 March 2023 6:57 PM IST
आतंकियों ने पाकिस्तान का खोला राज, घुसपैठ के दौरान धरे गए
X

श्रीनगर: पाकिस्तान की नापाक साजिश भारत को लेकर हमेशा तैयार रहती है। पाक कुछ ना कुछ ऐसा करता ही रहता है जिसे भारत में दिक्कतें पैदा हो। अब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर लश्कर और जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों को घुसपैठ कराने की तैयारी कर रखी है।

ये भी देखें:क्यों करते हैं गणेश विसर्जन, जानें इसके पीछे छिपा रहस्य

इस नाकाम साजिस का पर्दाफाश भी हो गया जब उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग सब सेक्टर में दो आतंकियों को पकड़ा गया। दोनों आतंकियों ने खुद को आतंकी संगठन का गाइड बताया हैं। इन दोनों के नाम खलील अहमद और मोजम खोखर हैं। दोनों के कोड नाम खालिद और नाजिम हैं। दोनों आतंकी गुलाम कश्मीर के रहने वाले हैं।

पाक सेना ने अपनी निगरानी में बनवाए आतंकी लॉन्चिंग पैड

जब सेना ने इनसे पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुलाम कश्मीर में अपनी निगरानी में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड और ट्रेनिंग कैंप फिर से कार्यपरक बनाए हैं। पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ के लिए आतंकियों के अलग-अलग गुट बनाए हैं। हर गुट में 6 से 7 आतंकी रखे गए हैं। पाक सेना इन आतंकियों की घुसपैठ को यकीनी बनाने के लिए भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी करेगी।

ये भी देखें:अपनी होने वाली पत्नी का जानना चाहते हैं स्वभाव तो देखे उसका मस्तक, जानेंगे सब हाल

आधुनिक जीपीएस उपलब्ध कराए आतंकियों को

आतंकियों के अनुसार, गोलाबारी का फायदा घुसपैठ करने वाले आतंकी लेंगे। उन्होंने बताया कि वादी में इंटरनेट सेवाओं पर रोक के कारण विभिन्न आतंकी संगठनों का कश्मीर में सक्रिय अपने कैडर और ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसलिए गुलाम कश्मीर में बैठे आतंकी सरगना और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ घुसपैठ करने वाले आतंकियों को अत्याधुनिक जीपीएस देने के अलावा जिस इलाके में आतंकियों को रहना है, उसका पूरा ब्योरा और उस इलाके में सक्रिय अपने कैडर और ओजीडब्ल्यू की तस्वीरें भी दे रही हैं।

आतंकी हताश हैं कश्मीर में शांति से

आतंकियों ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर में किसी तरह की हिंसा न होने से सरहद पार बैठे जिहादी सरगना और उनके आका हताश हो चुके हैं। वह कश्मीर में खूनखराबा करने के लिए बड़े पैमाने पर आतंकियों की खेप कश्मीर में भेजने के लिए मौका तलाश रहे हैं।

ये भी देखें:इस चैनल पर देखें, चंद्रयान-2 की एक्सक्लूसिव लाइव लैंडिंग

भारतीय सेना के सुधार आ रहे हैं काम

जानकारी के अनुसार, इन दोनों आतंकियों ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी सेना व आतंकी संगठनों के बारे में कई अहम जानकारियां दी हैं। इनके आधार पर सेना ने अपने घुसपैठ रोधी तंत्र में आवश्यक सुधार किए हैं। आपको बता दें, रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर इन दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story