×

Bhojpuri Film: प्यार में धोखा खा चुकीं भोजपुरी की इस हसीना पर बन रही फिल्म, स्टार कास्ट से लेकर सारी डिटेल्स यहां जानें

Bhojpuri Film: किसी एक्टर्स पर फिल्में बनाना आम बात है और आजकल तो अक्सर ही ऐसी फिल्मों का ऐलान होता रहता है। वहीं अब खबर आ रही है कि भोजपुरी की एक खूबसूरत हसीना पर भी फिल्म बनने जा रही है, जी हां!

Shivani Tiwari
Published on: 23 July 2023 11:26 AM IST
Bhojpuri Film: प्यार में धोखा खा चुकीं भोजपुरी की इस हसीना पर बन रही फिल्म, स्टार कास्ट से लेकर सारी डिटेल्स यहां जानें
X
Bhojpuri Film: किसी एक्टर्स पर फिल्में बनाना आम बात है और आजकल तो अक्सर ही ऐसी फिल्मों का ऐलान होता रहता है। वहीं अब खबर आ रही है कि भोजपुरी की एक खूबसूरत हसीना पर भी फिल्म बनने जा रही है, जी हां!! जिसका ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया गया है और तो और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। भोजपुरी की वो खूबसूरत हसीना कौन हैं, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

भोजपुरी की इस हसीना पर बन रही फिल्म

भोजपुरी सिनेमा में जिस हसीना पर फिल्म बनाई जा रही है वह कोई और नहीं बल्कि अक्षरा सिंह हैं। अक्षरा सिंह भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस हैं और भोजपुरी फिल्म मेकर्स उन्हीं पर फिल्म बनाने जा रहें हैं। अक्षरा सिंह भोजपुरी की बाकी हीरोइनों से बेहद आगे चल रहीं हैं, लगभग सभी फिल्ममेकर्स अक्षरा सिंह को ही अपनी फिल्मों में साइन करना चाहते हैं, उन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बना ली, हालांकि अपने करियर में उन्होंने बहुत उतार चढ़ाव भी देखें।

क्या है अक्षरा सिंह पर बन रही फिल्म का नाम

अक्षरा सिंह पर फिल्म बनाई जा रही है इसका ऑफिशियल ऐलान हाल ही में किया गया था। इस फिल्म का नाम "अक्षरा" है। वहीं दिलचस्प बात तो यह है कि अक्षरा सिंह फिल्म में खुद अपना किरदार निभाते नजर आएगी। इस फिल्म को लेकर आई डिटेल्स के मुताबिक फिल्म को बहुत ही बड़े बजट में तैयार किया जा रहा है।

इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

अक्षरा सिंह पर बनाई जा रही इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर में शुरू की गई है। इस फिल्म को रत्नाकर कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव प्रोड्यूस कर रहें हैं जबकि डायरेक्शन का कार्यभार देव पांडे संभाल रहें हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जब से यह खबर सामने आई है अक्षरा सिंह के फैंस खुशी से झूम उठे हैं और अभी से उस दिन का इंतजार कर रहें हैं जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।

अक्षरा सिंह वर्क फ्रंट

भोजपुरी की शेरनी कहलाने वाली अक्षरा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास बहुत सी फिल्में हैं। उनकी दो फिल्में तो अभिनेता विक्रांत सिंह के साथ आने वाली हैं, जिनके नाम "आई लव यू जानू" और "ज्योति" है। इसके अलावा भी अक्षरा सिंह के पास कुछ फिल्में हैं, जिसका ऐलान वह जल्द ही करेंगी, साथ ही वह अपने म्यूजिक वीडियो भी रिलीज करती रहती हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story