×

Babul Bihari: जानिए कौन है, 13 साल की बच्ची के रेप के आरोप में फंसे भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी

Bhojpuri Singer Babul Bihari: भोजपुरी इंडस्ट्री किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में बनीं रहती हैं, हालांकि इस बार जिसकी वजह से भोजपुरी इंडस्ट्री लाइमलाइट में आ गई है, उसे सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Shivani Tiwari
Published on: 9 Jun 2023 2:41 PM IST
Babul Bihari: जानिए कौन है, 13 साल की बच्ची के रेप के आरोप में फंसे भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी
X
Bhojpuri Singer Babul Bihari (Photo- Social Media)
Bhojpuri Singer Babul Bihari: भोजपुरी इंडस्ट्री किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में बनीं रहती हैं, हालांकि इस बार जिसकी वजह से भोजपुरी इंडस्ट्री लाइमलाइट में आ गई है, उसे सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। जी हां!! दरअसल भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी ने ऐसी घिनौनी हरकत कर दी है कि लोगों के होश उड़ गए हैं, चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

बाबुल बिहारी पर लगा रेप का आरोप

खुद को भोजपुरी सिंगर बताने वाले बाबुल बिहारी फिलहाल इस वक्त पुलिस कस्टडी में हैं, दरअसल उनपर 13 साल की एक मासूम के साथ रेप करने का आरोप है। जी हां!! ये सुनने में ही कितना अजीब लग रहा है, जहां लोग सितारों को अपना इंस्पिरेशन मानते हैं, वहीं अगर कोई इतनी नीच हरकत कर दे तो लोग किसपर भरोसा करेंगे।

बाबुल बिहारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें

बाबुल बिहारी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म तो किया ही, साथ ही उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना 2 साल पहले की है। दरअसल बाबुल बिहारी ने लगभग 2 साल पहले उस नाबालिक को बहला फुसलाकर एक होटल में लेकर गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया, साथ ही तस्वीरें भी लीं। दो साल बाद जब बाबुल बिहारी ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो परिवार के लोग दंग रह गए और फिर बच्ची से पूछताछ की, तब जाकर बच्ची ने पूरी बात बताई।

एफआईआर के बाद बाबुल बिहारी को किया गया गिरफ्तार

जैसे ही नाबालिक बच्ची द्वारा इस पूरी घटना के बारे में घरवालों को पता चला, उन्होंने फौरन ही पुलिस स्टेशन पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने सिंगर बाबुल बिहारी को गिरफ्तार कर लिया।

बाबुल बिहारी का ये है असली नाम

बाबुल बिहारी का असली नाम अभिषेक है, वह बिहार में रहता है। बाबुल बिहारी का यूट्यूब चैनल है जिसपर लगभग 27,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। बाबुल बिहारी अपने यूट्यूब पर गानों के साथ ही ब्लॉग भी शेयर करता है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story