×

Khesari Lal Yadav Son: इतनी छोटी सी उम्र में लाखों कमाता है खेसारी लाल का बेटा, करता है ये काम, जान उड़ जायेंगे होश

Khesari Lal Yadav Son Rishabh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका बेटा भी अभी से ही लाखों रुपए कमाता है, जी हां!

Shivani Tiwari
Published on: 23 July 2023 5:25 PM IST
Khesari Lal Yadav Son: इतनी छोटी सी उम्र में लाखों कमाता है खेसारी लाल का बेटा, करता है ये काम, जान उड़ जायेंगे होश
X
Khesari Lal Yadav Son Rishabh (Photo- Social Media)
Khesari Lal Yadav Son Rishabh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज उन्हें सिर्फ देशभर के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जानते हैं। खेसारी लाल यादव का क्रेज उनके फैंस के बीच इस कदर है कि वे अभिनेता की एक झलक देखने के लिए पागल हुए रहते हैं। खेसारी लाल यादव तो दुनियाभर में नाम कमा ही रहें हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका बेटा भी अभी से ही लाखों रुपए कमाता है, जी हां!! इतनी छोटी सी उम्र में ही खेसारी का बेटा ऋषभ भी खूब नाम कमा रहा है, आइए आपको बताते हैं कैसे।

लाखों रुपए कमाता है खेसारी लाल का बेटा

खेसारी लाल का बेटा ऋषभ अभी से ही भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हो चुका है, हालांकि अब वह पर्दे पर नजर नहीं आया है, लेकिन खेसारी का बेटा होने के कारण खेसारी के फैंस अभी से ही उसके भी फैन हो चुके हैं, सिर्फ यही नहीं फैंस तो उसे छोटा खेसारी कहकर बुलाते हैं। लेकिन अब छोटे खेसारी के बारे में आपको एक इंट्रेस्टिंग चीज बताएं तो वह इस उम्र में लाखों रुपए कमाता है, जी हां!! जहां इस उम्र में बच्चे खेलते कूदते हैं, वहीं खेसारी का बेटा अभी से ही लाखों रुपए कमाने लगा है।

इस तरह लाखों रूपये कमा लेता है खेसारी का बेटा ऋषभ

खेसारी लाल यादव का लाडला अभी से ही लाखों रुपए कमा लेता है, ऐसे में आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा होगा कि वो करता क्या है, तो हम आपको बता दें कि छोटे ऋषभ यादव का खुद का यूट्यूब चैनल है, वो अपने व्लॉग शेयर कर, इस उम्र में ही अच्छी खासी कमाई कर लेता है।

मिल चुका है सिल्वर बटन

खेसारी के बेटे ऋषभ यादव के सब्सक्राइबर्स की संख्या के बारे में आपको बताएं तो लगभग 483K लोगों ने उन्हें सब्सक्राइब किया है। वहीं अगर आप वीडियोज पर नजर डालेंगे तो, सब में लगभग मिलियन व्यूज हैं। वहीं अब तो छोटे खेसारी को यूट्यूब की ओर से सिल्वर बटन भी मिल चुका है।

खेसारी लाल यादव ने दी जानकारी

बेटे ऋषभ को सिल्वर बटन मिलने की जानकारी खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपने बेटे के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका लाडला सिल्वर बटन पकड़े नजर आ रहा है, वहीं खेसारी उसे खूब प्यार करते नजर आ रहें हैं। बताते चलें कि खेसारी का बेटा उम्र में भले ही इतना छोटा है, लेकिन अब अभी से ही वह खूब स्वैग दिखता है, जो कि आप खुद उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story