×

BIG B की लग्जरी कार: फैंस ने सोनू सूद से कर दी तुलना, जम कर किया ट्रोल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को मात देकर जंग जीत ली हैं। पूरी तरह से ठीक होने के बाद अब बिग बी ने अपनी शूटिंग भी शुरू कर दी हैं। हाल ही में बिग बी के एक पोस्ट से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं।

Monika
Published on: 2 Sept 2020 3:33 PM IST
BIG B की लग्जरी कार: फैंस ने सोनू सूद से कर दी तुलना, जम कर किया ट्रोल
X
बिग बी के घर आई नई लग्जरी कार( file photo)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को मात देकर जंग जीत ली हैं। पूरी तरह से ठीक होने के बाद अब बिग बी ने अपनी शूटिंग भी शुरू कर दी हैं। हाल ही में बिग बी के एक पोस्ट से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं।

घर आई नई कार

हाल ही में बिग बी ने घर में आए नए सदस्य के बारे में लोगों को जानकारी दी। सोशल मीडिया के ज़रियों उन्होंने लोगों को बताया कि उनके घर एक और नई कार आई हैं। बता दें उन्होंने नई लग्जरी मर्सिडीज एस-क्लास कार खरीदी है। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन अपनी नई कार के साथ दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें… चीन का खात्मा शुरू: पहाड़ी इलाकों से खदेड़े गए सैनिक, हमारे पोस्ट पर थे हावी

बिग बी हुए ट्रोल

इस नई कार से बिग बी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का नाम लेकर उन्हें सलाह दे डाली।

लोगों को इस मुश्किल वक़्त में बिग बी का कार के साथ शो ऑफ कुछ खास पसंद नहीं आया । जिसके कारण वो ट्रोल हो गए।

मशहूर पैपराजी विरल भयानी के पोस्ट पर लोगों ने सदी के महानायक को जमकर सुनाया।

एक यूजर ने लिखा, 'इतना ही पैसा था तो डोनेट कर देते, पैसा लेकर ऊपर थोड़ी जाओगे'।

वहीं दूसरे ने लिखा- 'क्या शोर ऑफ कर रहा है'।

एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'ये महानायक बनते हैं और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक पोस्ट तक नहीं लिखते'।

ये भी पढ़ें…कांग्रेस के बाद अब TMC ने मार्क जुकरबर्ग को लिखी चिट्ठी, कही ऐसी बात

सोनू सूद की हुई तारीफ़

पोस्ट में कई यूजर्स ने सोनू सूद का नाम लेकर अमिताभ बच्चन को जैम कर सुनाया। एक यूजर्स ने लिखा-'अभी भी एक बच्चे की तरह नई कार खरीदकर खुश हो रहे हैं। बड़े हो जाओ बॉस, कुछ सार्थक करो. सोनू सूद ने लोगों की मदद करने में करोड़ों खर्च कर रहे हैं और अमिताभ एक कार पर एक करोड़ खर्च करते हैं'।

एक अन्य ने लिखा- 'अगर ज़िंदगी आपको स्टार बनाती है तो सोनू सूद की तरह बन जाइए, इनकी तरह नहीं'।

KBC की तैयारी

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ वापस आ रहे है। जिसकी शूटिंग में वो बिजी हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story