×

बहुओं की लिस्ट! सबकी-सब लाजवाब, बिना इनके बेकार था बिग बॉस

‘भाबीजी घर पर है’ की शिल्पा शिंदे को हर कोई काफी अच्छे से पहचानता है। सीज़न 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे भाबीजी घर पर है में अंगूरी भाबी का रोल करती थीं, जोकि काफी हिट हुआ था।

Manali Rastogi
Published on: 26 May 2023 7:05 PM IST
बहुओं की लिस्ट! सबकी-सब लाजवाब, बिना इनके बेकार था बिग बॉस
X

मुंबई: बिग बॉस का नया सीज़न शुरू होने वाला है। ऐसे में अब एक बार फिर नए चेहरों की खोज शुरू हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स कोशिश कर रहे हैं कि ऐसे चेहरों को बिग बॉस में शामिल किया जाए, जिनकी वजह से शो को टीआरपी मिल सके।

यह भी पढ़ें: इस दिन करेंगे इंदिरा एकादशी व्रत तो पितरों का होगा उद्धार, खुलेगा स्वर्ग का द्वार

दरअसल बिग बॉस के हर सीज़न में कोई न कोई टीवी से ताल्लुक रखने वाली ऐसी संस्कारी बहू आई, जिसकी वजह से टीआरपी को हिट मिला है। आदर्शवादी बहुओं का दीवाना कौन नहीं है। यह तो सब जानते हैं आदर्शवादी बहुओं के रियल साइड को देखने के लिए फैंस कितने उत्साहित रहते हैं।

यह भी पढ़ें: 22 सितंबर : कैसा रहेगा छुट्टी का दिन रविवार, जानिए पंचांग व राशिफल

आदर्शवादी बहुओं को देखने के लिए फैंस बिग बॉस जरूर देखते हैं। ऐसे में ये सभी आदर्शवादी बहु बिग बॉस की TRP और व्यूअरशिप में चार चांद लगाने का काम करती हैं। आइए जानते हैं इन बहुओं के बारे में।

यह भी पढ़ें: PM मोदी का अमेरिका दौरा: पहले ही दिन ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी डील, साइन हुआ एमओयू

बहुओं की लिस्ट! सबकी-सब लाजवाब, बिना इनके बेकार था बिग बॉस

देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी को गोपी बहू के रोल से फेम मिला। साथ निभाना साथिया में देवोलीना भट्टाचार्जी ने गोपी बहू का रोल प्ले किया था। इनको बिग बॉस 13 में देखा जाएगा। वैसे तो गोपी बहू के रोल के जरिये देवोलीना ने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया है लेकिन अब बिग बॉस में वो क्या कमाल दिखाती हैं, ये देखना है।

बहुओं की लिस्ट! सबकी-सब लाजवाब, बिना इनके बेकार था बिग बॉस

हिना खान

ये रिश्ता क्या कहलाता में हिना खान को अक्षरा बहू के किरदार में देखा गया। बिग बॉस 11 में हिना ने हिस्सा लिया था। अपनी दमदार पर्सनैलिटी, फैशनेबल आउटफिट और स्टाइलिश लुक की वजह से हिना ने सुर्खियां बटोरी थीं। शिल्पा शिंदे के साथ हिना की शो के फ़िनाले में टक्कर हुई थी। इस शो में हिना फर्स्ट रनर अप रहीं।

बहुओं की लिस्ट! सबकी-सब लाजवाब, बिना इनके बेकार था बिग बॉस

सारा खान

‘सपना बाबुल का... बिदाई’ से फ़ेमस हुईं सारा खान ने बिग बॉस 4 में हिस्सा लिया था। अली मर्चेंट से शो के दौरान सारा ने निकाह भी किया था। हालांकि, ये निकाह सिर्फ टीआरपी के लिए किया गया था। ये शादी दोनों ने ही बिग बॉस से निकलने के बाद तोड़ दी थीं।

बहुओं की लिस्ट! सबकी-सब लाजवाब, बिना इनके बेकार था बिग बॉस

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को ‘ससुराल सिमर का’ जैसे पॉपुलर शो से फेम मिला। वह बिग बॉस 12 की विनर भी रहीं। सीज़न 12 के दौरान उनको शुरुआत में काफी बोरिंग बताया गया लेकिन बाद में दीपिका की मजबूत शख्सियत को लोगों ने काफी पसंद भी किया।

बहुओं की लिस्ट! सबकी-सब लाजवाब, बिना इनके बेकार था बिग बॉस

प्रत्यूषा बनर्जी

दिवंगत अदाकारा प्रत्यूषा बनर्जी ने बिग बॉस 7 में पार्टिसिपेट किया था। प्रत्यूषा को सीरियल बालिका वधू में आनंदी का रोल कर पॉपुलैरिटी मिली। लेकिन बिग बॉस में प्रत्यूषा की जर्नी खास मजेदार नहीं रही।

बहुओं की लिस्ट! सबकी-सब लाजवाब, बिना इनके बेकार था बिग बॉस

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी को किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ‘कसौटी जिंदगी की’ के पहले सीज़न में श्वेता ही प्रेरणा बनी थीं। प्रेरणा की वजह से श्वेता को घर-घर पहचान मिली। आज श्वेता टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा और फ़ेमस नाम हैं। उन्होंने सीज़न 4 जीता था। श्वेता के रियल साइड को लोगों ने काफी पसंद किया था।

बहुओं की लिस्ट! सबकी-सब लाजवाब, बिना इनके बेकार था बिग बॉस

जूही परमार

कुमकुम बहू जूही परमार ने बिग बॉस सीजन 5 जीता था। इस शो में जूही की जर्नी बैलेंसड रही थी। जूही परमार की बदौलत शो को अच्छी-खासी टीआरपी मिली।

बहुओं की लिस्ट! सबकी-सब लाजवाब, बिना इनके बेकार था बिग बॉस

शिल्पा शिंदे

‘भाबीजी घर पर है’ की शिल्पा शिंदे को हर कोई काफी अच्छे से पहचानता है। सीज़न 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे भाबीजी घर पर है में अंगूरी भाबी का रोल करती थीं, जोकि काफी हिट हुआ था।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story