TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बोहेमियन राप्सोडी पर बनी फिल्म ने किए चार ऑस्कर अपने नाम

ग्रीन बुक को बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। भारत को 2009 के बाद एक बार फिर फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस (Period: end of sentence) के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

Roshni Khan
Published on: 2 March 2019 11:49 AM IST
बोहेमियन राप्सोडी पर बनी फिल्म ने किए चार ऑस्कर अपने नाम
X
बोहेमियान राप्सोडी पर बनी फिल्म ने किए चार ऑस्कर अपने नाम

मुंबई : 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स मतलब ऑस्कर पुरस्कार (Oscar awards 2019) की घोषणा हो चुकी है। परलोकवासी भारतवंशी पॉप स्टार फ्रेडी मर्करी के जीवन पर बनी फिल्म बोहेमियान राप्सोडी का काफी प्रभाव बना रहा। इस फिल्म को कुल 4 अवार्ड मिले। इस फिल्म के लीड एक्टर रामी मलेक को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला और बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब ओलिविया कोलमन को फिल्म द फेवरेट के लिए मिला।

ये भी देखें :कड़ी मेहनत के बाद हासिल होता है यह मुकाम

ग्रीन बुक को बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। भारत को 2009 के बाद एक बार फिर फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस (Period: end of sentence) के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस (Period: end of sentence) को "शॉर्ट सब्जेक्ट केटेगरी" में अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म इंडिया के एक छोटे से गाँव हापुड़ की रहने वाली दो लड़कियों के जीवन पर बनी हैं।

ये भी देखें :मीटू में पर बन रही फिल्म में आलोकनाथ बने जज, इस डायरेक्टर ने कहा-हास्यास्पद कास्टिंग

ये हैं ऑस्कर से नवाजे गए नाम-

बेस्ट फिल्म- ग्रीन बुक

बेस्ट एक्टर- रामी माकेल को फिल्म बोहेमियन रैपसोडी के लिए

बेस्ट एक्ट्रेस- ओलिविया कोलमन को फिल्म द फेवरेट के लिए

बेस्ट डायरेक्टर- अल्फोंसो क्यूरॉन को फिल्म रोमा के लिए

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- माहेरशला अली

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - रेजिना किंग

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - अल्फोंसो क्यूरॉन को फिल्म रोमा के लिए

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म - फ्री सोलो

बेस्ट साउंड एडिटिंग - बोहेमियन रैपसोडी

बेस्ट साउंड मिक्सिंग - बोहेमियन रैपसोडी

बेस्ट फ़ॉरेन लैंगवेज फिल्म - रोमा

बेस्ट म्युजिक(साउंड स्कोर) - लुडविग गोरैनसन को फिल्म ब्लैक पैंथर के लिए

बेस्ट म्युजिक(ओरिजनल सॉन्ग) - लेडी गागा को फिल्म अ स्टार इज बोर्न के सॉन्ग शेडो के लिए

बेस्ट स्क्रिप्ट राइटिंग(ओरिजनल) - निक वेलेलांगा फिल्म ग्रीनबुक के लिए

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर - रूख कार्टर को फिल्म ब्लैक पैंथर के लिए

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म - डोमी सही और बेकी नेमैन को बओ के लिए

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स - पॉल लैम्बर्ट, इआन हंटर और ट्रिस्टन माइल्स को फिल्म फर्स्ट मैन के लिए



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story