×

तो क्या फिर से मम्मी बनने वाली है ऐश्वर्या राय, सामने आई ये सच्चाई

बॉलीवुड के छोटे बच्चन यानि अभ‍िषेक बच्चन ने हाल ही में ट्वीट कर फैंस को एक सरप्राइज देने का वादा किया था।

Roshni Khan
Published on: 25 Jan 2020 2:29 PM IST
तो क्या फिर से मम्मी बनने वाली है ऐश्वर्या राय, सामने आई ये सच्चाई
X

मुंबई: बॉलीवुड के छोटे बच्चन यानि अभ‍िषेक बच्चन ने हाल ही में ट्वीट कर फैंस को एक सरप्राइज देने का वादा किया था। उनके इस ट्वीट के बाद फैंस अंदाजा लगाने लगे कि कहीं ये सरप्राइज उनके दूसरे बच्चे का तो नहीं है। बहुत से फैंस ने ट्वीट कर ऐश्वर्या राय को दूसरी बार मां बनने को लेकर सवाल भी किए। लेकिन अभ‍िषेक ने अपने सरप्राइज को सरप्राइज ही रखा है। उन्होंने कुछ फैंस के मैसेज पर थम्सअप इमोजी भी दी है। तो क्या इसे हम उनके घर आने वाली एक खुशखबरी समझें।

ये भी पढ़ें:बुर्का पर मचा बवाल: अब गरमाई बिहार की राजनीती, उठाया गया ये कदम

उनके इस सरप्राइज ट्वीट के बाद लोग उनसे सवाल करने लगे। एक फैन ने पूछा, 'दूसरा?' दूसरे फैन ने पूछा, 'बेटी के लिए ?'। एक और फेन ने लिखा, 'एक और जूनियर बच्चन आ रहा है?'

तो वहीं कुछ लोगों ने अभ‍िषेक से उनकी आने वाली फिल्म और वेब सीरीज के बारे में पूछा। कुछ फैंस ने अभ‍िषेक की वेब सीरीज ब्रीद 2 तो कुछ ने अभ‍िताभ बच्चन की फिल्म झुंड का नाम लिया।

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म झुंड का पोस्टर और टीजर रिलीज हुआ

आपको बता दें कि, अभ‍िषेक ने 21 जनवरी को फैंस को सरप्राइज देने का वादा किया था। उनके इस ट्वीट के बाद ही उनके पिता और एक्टर अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म झुंड का पोस्टर और टीजर रिलीज हुआ।

Hey guys! Have a surprise for all of you. Stay tuned!! ?

— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) January 21, 2020

इसके बाद अभ‍िषेक बच्चन की आने वाली फिल्म 'बॉब बिस्वास' के हिंट भी सामने आए। अभ‍िषेक ने कुछ फोटोज शेयर कर बताया कि वे इस फिल्म की वजह से वो कोलकाता में हैं।

अभ‍िषेक अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने जिस सरप्राइज का वादा किया वो उनकी फिल्म के अलावा दूसरा कुछ नहीं था।

abhishek-bachchan

ये भी पढ़ें:ये तीन बड़े समझौते: भारत-ब्राजील के बीच ये करार देश को करेगा मजबूत

आपको बता दें अभ‍िषेक जल्द ही बॉब बिस्वास में नजर आएंगे। ये फिल्म शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है। जबकि इसका निर्देशन दीया अन्नपूर्णा घोष कर रही हैं।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story