TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जन्मदिन विशेष: अनिल धवन का UP से है खास नाता, जानिए उनसे जुड़ी बातें

हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता अनिल धवन का फिल्मों में बड़ा योगदान रहा है। वह निर्माता डेविड धवन के बड़े भाई और बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के ताऊ जी हैं। आज ये एक्टर अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

Monika
Published on: 27 Nov 2020 5:30 AM GMT
जन्मदिन विशेष: अनिल धवन का UP से है खास नाता, जानिए उनसे जुड़ी बातें
X
जन्मदिन विशेष: अनिल धवन का UP के से है खास नाता, जानिए उनसे जुड़ी बातें

हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता अनिल धवन का फिल्मों में बड़ा योगदान रहा है। वह निर्माता डेविड धवन के बड़े भाई और बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के ताऊ जी हैं। आज ये एक्टर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इनके जन्मदिन पर जानेंगे कि यूपी के इस शहर से इस दिग्गज एक्टर का क्या नाता है।

हिंदी सिनेमा में अपनी चाप छोड़ने वाले अनिल धवन टीवी सीरियल में भी खूब नाम कमाया है। उन्होंने अपने 8 साल यूपी के कानपूर में गुज़ारे हैं। साल 1974 में आई फिल्म हवास के गीत ‘तेरी लाकियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद’ और पिया का घर (1972) के गीत ये जीवन है इस जीवन का यही है रंग रूप’ से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले अनिल धवन ने कानपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा और फिर क्राइस्टचर्च कॉलेज से उच्च शिक्षा पूरी की थी।

इन फिल्मों में आए नज़र

अनिल धवन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने नीतू कपूर के साथ साल 1974 में आई फिल्म ‘हवस’ में काम किया था। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, पुणे से उन्होंने जब एक्टिंग का कोर्स किया था तब जया भादुड़ी और शत्रुघ्न सिन्हा उनके बैच मेट थे।

अनिल धवन की कुछ बेहतरीन फ़िल्में

फिल्म चेतना (1970) से एक्टर ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। प्यार की कहानी (1971), पिया का घर (1972), नागिन (1976), पुरानी हवेली (1989), करिश्मा काली का (1990), हीरो नंबर-1 (1997), होगी प्यार की जीत (1999), जोड़ी नबंर (2001), क्योंकि (2005), सनम हम आपके हैं (2009), रास्कल्स (2011), हिम्मतवाला (2013) सहित कई फिल्मों में काम किया है। जिसके बाद उन्होंने तक का रुख किया।यहा भी उन्होंने खूब पहचान बनाई।

ये भी पढ़ें : Birthday Spl: 32 साल के हुए Bigg Boss विनर गौतम, जानिए अब क्या कर रहे एक्टर

दोस्तों ने स्टार बनाया

एक इंटरव्यू के दौरान अनिल धवन ने बताया था कि कॉलेज के दिनों में वह दोस्तों संग हर हफ्ते आर्य नगर की चाट खाने जरुर जाते थे। उनके पिता मदन लाल यूको बैंक में एजीएम थे, जो 1947 में पाकिस्तान के पेशावर शहर से भारत आए थे। कुछ दिनों तक उनके पिता दिल्ली में रहे उसके बाद कानपुर में परिवार संग बस गए। अनिल के छोटे भाई डेविड धवन के बचपन के कुछ दिन भी कानपुर में बीते।

ये भी पढ़ें : कंगना का ऑफिस तोड़ना सही या गलत, आज हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

अपनी पुरनी यादों को ताज़ा करते हुए अनिल ने बताया कि जब उनकी पहली फिल्म चेतना रिलीज़ हुई थी तो उनके दोस्त ने पूरे शहर में फिल्म के पोस्टर बैनर लगवा दिए। जिधर देखो उधर चेतना फिल्म का ही पोस्टर दिख रहा था । उनकी ये पहली फिल्म हिट रही।

यह भी पढ़ें: लाइफ हो तो अनिल कपूर जैसी, देखें दुबई से लेकर लंदन तक के महंगे अपार्टमेंट

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story