×

Dharmendra Wife: क्यों हेमा मालिनी की प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखना चाहते थे धर्मेंद्र, बुक कर लिया था पूरा अस्पताल

Dharmendra Wife: क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखने की बहुत कोशिश की थी। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया। आइए आपको बताते हैं धर्मेंद्र ऐसा क्यों चाहते थे।

Ruchi Jha
Published on: 6 July 2023 6:14 PM IST
Dharmendra Wife: क्यों हेमा मालिनी की प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखना चाहते थे धर्मेंद्र, बुक कर लिया था पूरा अस्पताल
X
Dharmendra Wife (Image Credit: Instagram)

Dharmendra Wife: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र हमेशा से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। फिर चाहे उनके अफेयर के किस्से हो या फिर शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी करना। जी हां....शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से गुपचुप शादी कर ली थी। हालांकि, आज धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपनी दोनों बेटियों के साथ एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था, जब धर्मेंद्र अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखना चाहते थे। आइए आपको बताते हैं वह ऐसा क्यों चाहते थे।

धर्मेंद्र ने कर लिया था पूरा अस्पतला बुक

दरअसल, हेमा मालिनी की दोस्त नीतू कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र-हेमा की पहली प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने पूरा अस्पताल भी बुक कर लिया था। जी हां...धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी की थी और शादी के एक साल बाद ईशा का जन्म हो गया था। यह बात केवल हेमा मालिनी के परिवार और करीबी दोस्तों की ही पता थी। इसी कारण से धर्मेंद्र ने ईशा के जन्म के वक्त पूरा अस्पतला बुक कर लिया था, जिससे हेमा मालिनी को कोई परेशानी ना हो और शांति से वो बच्चे को जन्म दे सकें।

क्यों हेमा की प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखना चाहते थे धर्मेंद्र

हेमा मालिनी की दोस्त ने बताया था, ''जब ईशा पैदा होने वाली थीं, तब किसी को नहीं था कि हेमा प्रेग्नेंट हैं। तब धरम जी ने पूरा अस्पताल बुक कर लिया था। वह 100 कमरों वाला नर्सिंग होम था और उन्होंने ईशा के जन्म के वक्त उस 100 कमरो को बुक कर लिया था और किसी को पता भी नहीं था कि उन्होंने ऐसा किया है।''

कैसे हुई थी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की मुलाकात

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात फिल्म 'के.ए अब्बास' के प्रीमियर के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के बारे में हेमा मालिनी ने अपनी किताब 'हेमा मालिनी बियोंड द ड्रीम गर्ल' में लिखा है। इसमें बताया गया है कि धर्मेंद्र ने हेमा को पहली बार देखते ही अपनी दिल उन पर हार बैठे। तब धर्मेंद्र ने हेमा को देखकर कहा था, ''कुड़ी बड़ी चंगी है।'' हालांकि, उस वक्त हेमा ने उन्हें कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया था।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story