TRENDING TAGS :
डॉक्टर का घूंघरू डांस: ऋतिक भी हो गए फैन, की जमकर तारीफ़, देखें वीडियो
आए दिन एक ना एक डांस विडियो ‘घूंघरू' गाने पर देखने को मिल ही जाता हैं। लेकिन इस बार इस गाने पर एक शख्स ने ऐसा डांस दिखाया की एक्टर ऋतिक को उनके डांस विडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने पर मजबूर कर दिया।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन डांस के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर रिलीज़ हुई थी जहा से उनका एक गाना ‘घूंघरू टूट गए’ काफी फेमस हुआ। इस गाने के डांस स्टेप्स इतने कमाल के हैं कि आए दिन एक ना एक डांस विडियो इस गाने पर देखने को मिल ही जाता हैं। लेकिन इस बार इस गाने पर एक शख्स ने ऐसा डांस दिखाया की एक्टर ऋतिक को उनके डांस विडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने पर मजबूर कर दिया।
इस डॉ ने किया ज़बरदस्त डांस
आपको बता दें, कि मंगलवार को असम के आंख-कान-नाक के सर्जन डॉ. अरूप सेनापति के सकारात्मक जज्बे की प्रशंसा की। डॉक्टर ने सिलचर चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कोविड-19 मरीजों का मनोरंजन करने के लिए ‘घूंघरू’ गाने पर डांस किया था। जिसके बाद उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ड्यूटी के दौरान किया डांस
सिलचर चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत डॉ. सेनापति का ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ के गाने पर डांस करने का एक मिनट का वीडियो उनके सहकर्मी डॉ. सैयद फैजान अहमद ने रविवार शाम को शेयर किया था। इस विडियो को शेयर करते हुए सैयद फैजान अहमद ने लिखा, ‘कोविड-19 मरीजों के इलाज की ड्यूटी पर सिलचर के चिकित्सा महाविद्यालय में आंख-कान-नाक के सर्जन एवं मेरे सहकर्मी डॉ. अरूप सेनापति से मिलिए। कोविड-19 मरीजों को प्रसन्न करने के लिए उनके सामने डांस कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: तिलमिला उठा चीन: पकड़ा गया इनका खास सैनिक, भारत ने ऐसे धर दबोचा
एक्टर ने भी शेयर किया विडियो
जिसे बाद ऋतिक ने भी इस वायरल विडियो को देखा और अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। अहमद के ट्वीट पर जवाब देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, ‘आप डॉ. अरूप को कहें कि मैं भी उनके स्टेप को सीख रहा हूं और किसी दिन असम में उनकी तरह डांस करूंगा। गजब का जज्बा है।’ इस वीडियो को अब तक 18 लाख (18,00,000) बार देखा जा चुका है जबकि 15 हजार (15,000) से अधिक लोग रिट्वीट कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से जीतता झारखंड: रिकवरी रेट 92 प्रतिशत, तेजी से सुधर रहे हालात
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।