×

बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर का निधन, शोक में डूबी पूरी इंडस्ट्री

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रंजीत चौधरी का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। अभिनेता ने कल यानि 15 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Shreya
Published on: 16 April 2020 9:34 AM IST
बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर का निधन, शोक में डूबी पूरी इंडस्ट्री
X
बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर का निधन, शोक में डूबी पूरी इंडस्ट्री

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रंजीत चौधरी का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। खट्टा मीठा, बातों बातों में और खूबसूरत जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे अभिनेता ने कल यानि 15 अप्रैल को आंखिरी सांस ली। रंजीत चौधरी न केवल एक अच्छे अभिनेता बल्कि एक अच्छे निर्देशक और लेखक भी थे। रंजीत का रुझान हमेशा से ही सिनेमा की ओर रहा है। उनके पिता पर्ल पद्मसी और उनकी बहन Raell Padamsee जाने-माने प्रोड्यूसर्स में से एक थे।

यह भी पढ़ें: ट्रंप का दावा: US में कोरोना का सबसे बुरा दौर खत्म, अब इकोनॉमी को पटरी पर लाने की तैयारी

फिल्म खूबसूरत में रेखा के साथ भी कर चुके हैं काम

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रंजीत चौधरी ने ऋषिकेष मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई राकेश रोशन की फिल्म खूबसूरत में रेखा के साथ काम कर चुके हैं। फिल्म खूबसूरत में उन्होंने जगन का रोल निभाया था। कल रंजीत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रंजीत चौधरी की मृत्यु की खबर उनकी बहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि रंजीत का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद 5 मई को उनके जीवन को सेलिब्रेट करने के लिए एक सभा आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मौलाना साद को हो सकती है उम्रकैद, पुलिस ने इस कड़ी धारा में दर्ज किया केस

एक्टर की जिंदगी और कहानियों को किया जाएगा याद

5 मई को होने वाली सभा में एक्टर की जिंदगी को याद किया जाएगा और उनसे जुड़ी कहानियों को भी याद किया जाएगा। बता दें कि रंजीत चौधरी ने साल 1980 में अमेरिका का रुख कर लिया। वहां पर उन्होंने कई शोज में हिस्सा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रंजीत स्टीव कैरेल और जैना फिशर जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: मौलाना साद को हो सकती है उम्रकैद, पुलिस ने इस कड़ी धारा में दर्ज किया केस

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story