×

वरुण धवन के लिए नताशा ने किया ऐसा, खूब वायरल हो रहा है वीडियो

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से कल यानी 24 जनवरी को शादी कर ली। सालों से इन दिन का इंतज़ार कर रहे वरुण आखिरकार अपनी दुल्हनियां ले ही गए।

Monika
Published on: 25 Jan 2021 12:21 PM IST
वरुण धवन के लिए नताशा ने किया ऐसा, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
X
आईने के सामने ऐसी रेडी होती दिखीं वरुण की दुल्हनियां, वीडियो हो रहा वायरल

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से कल यानी 24 जनवरी को शादी कर ली। सालों से इन दिन का इंतज़ार कर रहे वरुण आखिरकार अपनी दुल्हनियां ले ही गए। वरुण-नताशा की शादी अलीबाग में बड़ी ही धूमधाम से हुई।

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही हैं। केलेन्स भी दोनों को ढेरों बधाई दे रहे हैं । इस बीच सोशल मीडिया पर नताशा की एक वीडियो देखी जा रही हैं, जो शादी से कुछ वक़्त पहली की हैं । जब वह अपने होने वाले पति वरुण धवन के लिए रेडी हो रही थी।इस विडियो में नताशा आईने के सामने बैठकर शादी के लिए सज-धज रही हैं।

शादी में कलर कोऑर्डिनेटेड

दोनों की ऑउटफिट की बात करें तो वरुण और नताशा ने अपनी शादी में कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स में नजर आए। दोनों ने ऑफ व्हाइट कलर के आउट फिट्स कैरी किए हुए थे। मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में नताशा अपनी शादी के लिए तैयार होती दिखाई दे रही हैं।

ये भी पढ़ें : वरुण धवन ने शेयर की शादी की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर लिखा ये प्यारा मैसेज

खुद का डिजाइन किया लहंगा पहना

वह आईने के सामने बैठी हैं और मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप करती नजर आ रही हैं। उनके सिर पर दुपट्टा लगाया जा रहा है और वह खुद को मिरर में खुद को निहारती दिख रही हैं। दुल्हन बनीं नताशा दलाल गॉर्जियस दिख रही हैं। नताशा ने हेवी वर्क का ऑफ व्हाइट लहंगा कैरी किया। इसके साथ उन्होंने डायमंड जूलरी कैरी की। खबरों की माने तो पेशे से फैशन डिजाइनर नताशा ने शादी के लिए लहना खुद ही डिजाइन किया। लोग उनके सिंपल लुक की तारीफ कर रहे हैं। शादी के बाद अब चर्चा है कि दोनों की 2 फरवरी को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में रिसेप्शन होने वाला है।

ये भी पढ़ें : बचपन से सिंगर बनना चाहती थीं कविता कृष्णमूर्ति, इन निर्देशकों के साथ किया काम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story