×

गंदा सीन करना पड़ा अजनबी के साथ, एक्ट्रेस ने खोला बड़ा राज

फिल्म लंदन, पेरिस, न्यू यॉर्क ने बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने आज अलग ही पहचान बना ली है। लेकिन अदिति की करियर की शुरूवात एक बहुत ही बुरे एक्सपीरियंस से हुई थी। इस बात को अदिति ने खुद ही शेयर किया।

Roshni Khan
Published on: 29 Aug 2019 12:57 PM IST
गंदा सीन करना पड़ा अजनबी के साथ, एक्ट्रेस ने खोला बड़ा राज
X

मुंबई: फिल्म लंदन, पेरिस, न्यू यॉर्क ने बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने आज अलग ही पहचान बना ली है। लेकिन अदिति की करियर की शुरूवात एक बहुत ही बुरे एक्सपीरियंस से हुई थी। इस बात को अदिति ने खुद ही शेयर किया। उन्होंने बताया ये तब की बात है जब अदिति साल 2011 में आई 'ये साली जिंदगी' के लिए ऑडिशन दे रही थीं। उन्होंने बताया, 'ये साली जिंदगी' के लिए ऑडिशन देने के दौरान उन्हें एक अजनबी के साथ इंटिमेट सीन करने को कहा गया था।

ये भी देखें:ज्योतिष: अपनाएं ये सारी युक्ति, मिलेगी सास-बहू के झगड़े से मुक्ति

अदिति बताया, ''ये साली जिंदगी' के ऑडिशन के दौरान मुझे एक ऐसे आदमी के साथ इंटिमेट होना था जिसे मैं जानती तक नहीं थी।' यहां अदिति बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह का जिक्र कर रही थीं। वह इस फिल्म में अदिति के साथ थे।

अदिति ने कहा, 'उस वक्त मैं उन्हें नहीं जानती थी। और, वह इतने लंबे-चौड़े हैं।।मैं उस वक्त यही सोच रही थी यहां चल क्या रहा है?" अदिति ने यह भी कहा कि अरुणोदय सिंह काफी विनम्र थे।

ये भी देखें:मोदी का बड़ा राज! बस करो ऐसा, बन जाओ इनके जैसा

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जैसे कि किस तरह से मणिरत्नम की फिल्म 'बॉम्बे' ने उन्हें फिल्मी दुनिया की ओर आकर्षित किया। खासतौर से फिल्म का गाना 'कहना ही क्या' ने उन्हें मोहित किया।

अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी उन्होंने थोड़ी-बहुत बात की। उन्होंने कहा कि जब वह पांचवी में थीं तब उन्हें पहला प्रेम पत्र मिला था।

ये भी देखें:बौखलाई वीना! पाकिस्तान हुआ बेइज्ज़त, इस क्रिकेटर ने लगाई लताड़

अदिति ने अपने 'डेटिंग गेम' के बारे में भी बताया। 21 साल की उम्र में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ उनकी शादी हुई थी और बाद में दोनों अलग हो गए। इस पर अदिति ने कहा, "अगर 21 साल की उम्र में मैं इस तरह के एक रिश्ते में आ गई तो मेरा डेटिंग गेम जीरो होगा, राईट? डेट कैसे करते हैं यह मुझे पता नहीं है शायद।"

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story