×

मम्मी कसम कहर ढाएंगी! गुलशन की ये हॉट बेटी अब दही चीनी में

टी-सिरीज संगीत लेबल के संस्थापक और भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता गुलशन कुमार की छोटी बेटी खुशाली कुमार जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। जल्द में ही खुशाली ने अपनी पहली फिल्म साइन की है। आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं।

Roshni Khan
Published on: 25 Aug 2019 12:06 PM IST
मम्मी कसम कहर ढाएंगी! गुलशन की ये हॉट बेटी अब दही चीनी में
X

मुंबई: टी-सिरीज संगीत लेबल के संस्थापक और भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता गुलशन कुमार की छोटी बेटी खुशाली कुमार जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। जल्द में ही खुशाली ने अपनी पहली फिल्म साइन की है। आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं।

ये भी देखें:कैदी के पेट में फोन! अचानक पूरे तिहाड़ में बजने लगी मोबाइल की घंटी

खुशाली मशहूर भजन गायक गुलशन कुमार की सबसे छोटी बेटी हैं। उनके भाई भूषण कुमार और बहन तुलसी कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहले से ही जाना माना नाम हैं।

भाई भूषण कुमार फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर हैं तो वहीं बहन तुलसी कुमार बहुत बड़ी सिंगर हैं और अब खुशाली कुमार भी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं।

बात करें तो खुशाली पहले कुछ सॉन्ग वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। कुछ समय पहले आया उनका गाना, 'मैनूं इश्के दा लगया रोग' यू ट्यूब पर खासा पसंद किया गया था। इसके अलावा खुशाली पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो 'रात कमाल' में भी नजर आईं थी।

ये भी देखें:लांच हुआ RuPay कार्ड: पीएम मोदी ने खरीदा एक किलो लड्डू

खुशाली सोशल मीडिया खासतौर पर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके 4 लाख से भी ज्यादा फॉलोअवर्स हैं। अब खुशाली कुमार बॉलीवुड एक्टर आर। माधवन के साथ 'दही-चीनी' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दही-चीनी' को नवोदित निर्देशक अश्विन नील मणि द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story