कृति सेनन भी हुईं COVID पॉजिटिव, चंडीगढ़ में कर रही थी फिल्म की शूटिंग | News Track in Hindi
×

कृति सेनन भी हुईं COVID पॉजिटिव, चंडीगढ़ में कर रही थी फिल्म की शूटिंग

पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जहा पहले अमिताभ बच्चन इस संक्रमण से ठीक हो कर लौटे तो अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, सुर्ख़ियों में रहे। बीते दिनों एक्टर वरुण धवन और रणवीर कपूर की मां नीतू कपूर भी कोरोना पॉजिटिव निकले।

Monika
Published on: 8 Dec 2020 6:45 AM
कृति सेनन भी हुईं COVID पॉजिटिव, चंडीगढ़ में कर रही थी फिल्म की शूटिंग
X
कृति सेनन भी हुई COVID पॉजिटिव, चंडीगढ़ में कर रही थी फिल्म की शूटिंग

पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जहा पहले अमिताभ बच्चन इस संक्रमण से ठीक हो कर लौटे तो अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, सुर्ख़ियों में रहे। बीते दिनों एक्टर वरुण धवन और रणवीर कपूर की मां नीतू कपूर भी कोरोना पॉजिटिव निकले।

ये एक्ट्रेस भी कोरोना संकृमित

अब खबर आई हैं कि एक्ट्रेस कृति सेनन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कृति हाल ही में चंडीगढ़ से लौटी थी, जहां वह राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। उन्होंने अपने शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था उनकी फिल्म का रैपअप हो गया है और वह घर लौट रही हैं।

ये भी पढ़ें: दिव्या के निधन के बाद देवोलीना ने खोला उनके पति का राज, जान उड़ जाएंगे होश

वरुण धवन-नीतू कपूर पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बता दें, कि हाल ही में एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दोनों राज महता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग कर रहे थे। अभी कुछ दिन पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। लेकिन वरुण और नीतू के कोरोना संकर्मित पाएं जाने पर इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। इस फिल्म में अनिल कपूर और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में है। इन दोनों का भी टेस्ट किया गया था. लेकिन दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी के नए गाने ने मचाई धूम, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

अक्षय कुमार संग करेंगी काम

कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार साथ फिल्म ‘बच्चन पांडे’ कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग 2021में शुरू होने वाली है। कोरोना काल से पहले कृति आशुतोष गोवरिकर की पानीपत में अर्जुन कपूर के साथ काम किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2014 की फिल्म हीरोपंती से टाइगर श्रॉफ के साथ की थी।

ये भी पढ़ें: भारत बंद पर भी कंगना ने कसा तंज, कही ऐसी बात, तिलमिला जाएंगे विरोधी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story