×

Made In Heaven: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगा 'मेड इन हेवन' का दूसरा सीजन

Made In Heaven Release Date: फाइनली 'मेड इन हेवन 2' की अनाउंसमेंट हो चुकी है। आइए आपको बताते हैं यह कहां और किस दिन रिलीज होने वाली है।

Ruchi Jha
Published on: 6 July 2023 6:53 PM IST
Made In Heaven: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगा मेड इन हेवन का दूसरा सीजन
X
Made In Heaven (Image Credit: Instagram)

Made In Heaven Release Date: शोभिता धुलीपाला और अर्जुन माथुर की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, जिसके बाद से फैंस को इसके दूसरे पार्ट के रिलीज का इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। जी हां...आखिरकार 'मेड इन हेवन' के दूसरे पार्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। आइए आपको बताते हैं यह सीरीज कब रिलीज होने जा रहे हैं।

कब रिलीज होगी 'मेड इन हेवन 2'

एक्टर व फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए इस वेब सीरीज की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। फरहान ने इस सीरीज का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में सूखे गुलाबों का गुलदस्ता जमीन पर पड़ा दिख रहा है और इसके कैप्शन में लिखा है - ''लाइट्स, कैमरा, शादी!! हो जाइए तैयार मेड इन हेवन सीजन 2 जल्द आ रहा है। बता दें कि सीरीज के दूसरे पार्ट में शोभिता धुलीपाला, कल्कि कोइचलिन, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी, जिम सरभ समेत कई सितारे नजर आने वाले हैं। इस अनाउंटमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

क्या है मेड इन हेवन की कहानी?

बता दें कि 'मेड इन हेवन' का पहला पार्ट साल 2019 में रिलीज किया गया था। इसकी कहानी के बारे में बात करें, तो कहानी दो बिजनेस पार्टनरर्स तारा और करण के आस-पास घूमती है, जो प्रोफेशनल वेडिंग प्लेनर होते हैं। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को हैंडल करते हैं। बता दें कि इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसके दूसरे पार्ट की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस सीरीज को रीमा कागती और फरहान अख्तर मिलकर प्रोड्यूस किया है।

द नाइट मैनेजर में नजर आई थीं शोभिता

'पन्नी सेल्वन' और 'रमन राघव' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी शोभिता धुलिपाला हाल ही में अनिल कपूर संग वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के पहले और दूसरे पार्ट में नजर आई थीं। बता दें कि शोभिता की लाइफ काफी स्ट्रगल भरी रही है। आज भले वो इस मुकाम पर हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। अब बहुत जल्द एक्ट्रेस 'मेड इन हेवन' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story