×

दिग्गज एक्टर की मौत: फूट-फूट कर रोए अजय देवगन, बॉलीवुड में छाया मातम

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के भाई अनिल देवगन (Anil Devgan) का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Shreya
Published on: 6 Oct 2020 4:54 PM IST
दिग्गज एक्टर की मौत: फूट-फूट कर रोए अजय देवगन, बॉलीवुड में छाया मातम
X
अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) के परिवार में मातम छा गया है। दरअसल, अभिनेता के भाई अनिल देवगन (Anil Devgan) का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अनिल देवगन के इस तरह अचानक चले जाने से अजय देवगन समेत उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है। उन्होंने अपने भाई की तस्वीर शेयर करते हुए एक बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा है।

अजय देवगन ने भाई के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट

अजय देवगन ने अपने भाई अनिल देवगन की मौत के बाद उनकी तस्वीर शेयर करते हुए एक बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा है। उन्होंने इस मैसेज में यह भी बताया है कि कोरोना काल के चलते परिवार वाले Personal Prayer Meet नहीं रख रहे हैं। हालांकि इस पोस्ट में अजय ने अनिल के निधन की वजह का खुलासा नहीं किया है। उनके द्वारा अनिल देवगन के निधन की खबर शेयर करने के बाज तमाम सेलेब्रिटीज समेत फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सभी अनिल देवगन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रेपिस्ट अब नहीं बन पाएगा भाग्य का विधाता, वर्षों पुरानी मांग को इस दल ने किया पूरा

AJAY-ANIL अजय के भाई अनिल का निधन (फोटो- सोशल मीडिया)

इमोशनल पोस्ट में अजय ने लिखी ये बातें

अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने भाई अनिल देवगन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मैंने कल रात अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनके असामयिक निधन से हमारे परिवार का दिल टूट गया है। ADFF और मैं उन्हें बहुत याद करेंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हम पर्सनल प्रार्थना सभा नहीं रख पाएंगे।



यह भी पढ़ें: Samsung मचाएगा धमाल: लॉन्च किया ये धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

फैन्स अनिल की आत्मा की शांति के लिए कर रहे प्रार्थना

वहीं एक्टर द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर फैन्स और फ्रेंड्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सभी अनिल देवगन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और देवगन फैमिली को सांत्वना देते हुए नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: बम बरसे ताबड़तोड़: पूरा का पूरा शहर हो गया तबाह, जंग में पार की सारी हदें

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story