×

Salman Khan Movie: बॉलीवुड से बड़ी खबर, सलमान खान हुए जख्मी, Tiger 3 की शूटिंग में हादसा

Salman Khan Tiger 3: सुपरस्टार सलमान खान फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" के रिलीज होने के बाद अब अपनी एक और मच अवेटेड फिल्म "टाइगर 3" को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 19 May 2023 12:52 AM IST (Updated on: 19 May 2023 12:12 AM IST)
Salman Khan Movie: बॉलीवुड से बड़ी खबर, सलमान खान हुए जख्मी, Tiger 3 की शूटिंग में हादसा
X
Salman Khan Tiger 3 (Photo- Social Media)
Salman Khan Tiger 3: सुपरस्टार सलमान खान फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" के रिलीज होने के बाद अब अपनी एक और मच अवेटेड फिल्म "टाइगर 3" को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं। इस फिल्म ने अभी से ही अच्छा खासा बज क्रिएट करना शुरू कर दिया है, और इसी की वजह से फिल्म को लेकर सलमान के फैंस के बीच जबरदस्त हल्ला मची हुई है।

सलमान खान को लगी चोट

पिछले कुछ समय से सुपरस्टार सलमान खान को लेकर खबर आ रही थी कि वे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "टाइगर 3" के एक्शन सीन की शूटिंग कर रहें हैं और अब भाईजान ने अपने फैंस को जानकारी दी कि "टाइगर 3" की शूटिंग करते हुए उन्हें चोट लग गई। हालांकि घबराने वाली बात नहीं है, उन्हें बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी है।

सलमान खान ने साझा की तस्वीर

सलमान खान ने थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपना बैक साइड फ्लांट किया है। उनके बैक पर पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है। इस फोटो के साथ भाईजान ने कैप्शन में लिखा, "जब आपको लगता है कि आप अपने कंधों पर दुनिया का भार उठा रहे हैं, तो वह कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ। टाइगर ज़ख्मी है। #टाइगर3"

डंबल उठाने की वजह से सलमान खान की हालत हुई ऐसी

सलमान खान के कैप्शन से कहीं न कहीं ये बात साफ हो रही है कि उन्हें ये चोट किसी स्टंट या एक्शन सीन की वजह से नहीं बल्कि पांच किलों का डंबल उठाने की वजह से हुई है। भाईजान के इस पोस्ट ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है और अब फैंस भाईजान के जल्द ठीक होने की कामना कर रहें हैं।

"टाइगर 3" में होगा जबरदस्त एक्शन

सलमान खान की फिल्म "टाइगर 3" में जबरदस्त एक्शन होने वाला है, रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें शाहरुख खान भी कैमियो करते हुए दिखाई देंगे। वहीं सलमान खान के साथ एकबार फिर कैटरीना कैफ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। "टाइगर" की अबतक दो फ्रैंचाइजी आ चुकी है और दोनों ही ब्लॉकबस्टर रहीं। अब देखना होगा कि टाइगर की तीसरी फ्रैंचाइजी दर्शकों का मनोरंजन करने में कितना कामयाब हो पाती है। "टाइगर 3" का डायरेक्शन मनीष शर्मा कर रहे हैं, वहीं फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story