×

दीपिका-सारा ने लिया ड्रग्स! सच का होगा खुलासा, NCB दागेगा ऐसे तीखे सवाल

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो की टीम आज बॉलीवुड की तीन बड़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेगी।

Shivani
Published on: 26 Sept 2020 9:55 AM IST
दीपिका-सारा ने लिया ड्रग्स! सच का होगा खुलासा, NCB दागेगा ऐसे तीखे सवाल
X

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो की टीम आज बॉलीवुड की तीन बड़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेगी। तीनो अभिनेत्रियों को एनसीबी ने समन भेजा था। आज वे एनसीबी दफ्तर में पेश होगी लेकिन उसके पहले एनसीबी ने ख़ास तैयारी की है।

एनसीबी दफ्तर और गेस्ट हाउस के बाहर लगी बैरिकेडिंग :

मुंबई में मैन रोड से एनसीबी गेस्ट हाउस तक मुंबई पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दीपिका को सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि दीपिका पादुकोण से एनसीबी गेस्ट हाउस में पूछताछ होनी है, वहीं सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ की जाएगी।

DEEPIKA

अभिनेत्रियों के घर के बाहर पहुंची पुलिस:

सारा अली खान को सुबह 10:30 जे एनसीबी कार्यालय बुलाया गया है। इसके पहले एक ओर तो सारा की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस ने उनके घर के बाहर पुलिस तैनात की है तो वहीं खुद सारा की के एनसीबी दफ्तर पहुंचने से पहले उनकी प्राइवेट सिक्योरिटी एनसीबी ऑफिस की रेकी कर रही है। दीपिका के घर के बाहर भी मुंबई पुलिस तैनात है।

ये भी पढ़ेंः सुशांत की हुई हत्या! अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, पिता के वकील ने बताया ये सच

करिश्मा- दीपिका पादुकोण आमने-सामने

बताया जा रहा है कि दीपिका की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी आज फिर पूछताछ फिर से पूछताछ करेगी। इस दौरान करिश्मा और दीपिका पादुकोण को आमने-सामने बैठाकर एनसीबी पूछताछ करेगी।

deepika

दीपिका से हो सकते हैं ये सवाल

-साल 2017 की कोको क्लब की पार्टी किसने ऑर्गनाइज़ कराई थी। इस पार्टी में कौन कौन फ़िल्मस्टार्स शामिल हुए थे?

-आपकी साल 2017 की यह चैट्स के बारे में बताएं। अमित और शेल कौन हैं, और आप इन्हें कैसे जानती हैं?

-आप इस चैट्स मे हश मांग रही हैं। माल की बात कर रही हैं। इसको एक्सप्लेन करें

-आप यह ड्रग्स किस नीयत से मांग रही हैं? हश का क्या मतलब है, क्या आप हशीश ड्र्ग्स के बारे में बता कर रही हैं?

-आप यह हश किसके लिए मांग रही थीं ?

ये भी पढ़ें- टुकड़ों में बंटा विमान: 25 लोगों की मौत, हादसे से कांपा पूरा देश

सारा अली खान से एनसीबी पूछ सकती ये ये सवाल

-क्या आपने ड्रग लिया?

-किसके कहने पर लिया और किसने दिया?

पेमेंट कैसे की?

क्या आपने कभी रिया से ड्रग लिया?

रिया को कैसे और कब से जानती हैं?

आप और सुशांत क्या किसी हॉलीडे ट्रिप पर साथ गए थे?

रिया ने बताया था कि आप सुशांत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' के शूटिंग के दौरान ड्रग्स ले रही थीं?

क्या आप सुशांत के साथ भी ड्रग लेती थीं?

क्या आप सुशांत के फार्म हाउस पर कोई पार्टी में शामिल हुई थीं?

उसमें क्या और कोई सेलिब्रिटी आया था क्या?

हैंग आउट विला (पावना) में आप कितनी बार गईं?

क्या इस रिजॉर्ट में भी कभी कोई पार्टीज हुई?

इन पार्टीज में वीड लिया गया?

आप करमजीत सिंह आनंद को जानती हैं?

क्या करमजीत ने कभी आपके घर कुरियर से कोई पार्सल भेजा?

कितनी बार? पार्सल में क्या था?

क्या आपने करमजीत सिंह आनंद को कभी कोई पेमेंट किया? कितना और किस मोड से?

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story