×

फराह खान-विक्रांत मेस्सी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, फैंस के लिए लिखा ये खास संदेश

बॉलीवुड के तमाम स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। जिसके चलते उनके फैन्स अपने पसंदीदा स्टार्स से रूबरू हो पाते हैं। लेकिन हाल ही में कोरियोग्राफर निर्देशक फराह खान और एक्टर विक्रांत मेस्सी ने सोमवार को अपने फैन्स को सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की जानकारी दी।

Monika
Published on: 28 Dec 2020 7:59 PM IST
फराह खान-विक्रांत मेस्सी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, फैंस के लिए लिखा ये खास संदेश
X
फराह खान-विक्रांत मेस्सी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, फैन्स के लिए लिखा ये पोस्ट

बॉलीवुड के तमाम स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। जिसके चलते उनके फैन्स अपने पसंदीदा स्टार्स से रूबरू हो पाते हैं। लेकिन हाल ही में कोरियोग्राफर निर्देशक फराह खान और एक्टर विक्रांत मेस्सी ने सोमवार को अपने फैन्स को सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की जानकारी दी।

सोशल मीडिया अकाउंट हैक

फराह खान ने बताया कि उनका ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक किया गया था और पति शिरीष कुंदर की मदद से वह इंस्टाग्राम अकाउंट को ठीक करने में सफल रही। फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मेरा ट्विटर अकाउंट बीते शाम हैक हो गया। अगर आपको मेरे ट्विटर अकाउंट से कोई मैसेज या जवाब मिलता है तो कृपया उसे क्लिक नहीं करें क्योंकि संभव है यह आपके अकाउंट को हैक करने के इरादे से इस्तेमाल किया गया हो।

फराह खान ने किया ये कमेन्ट

जिसके बाद फराह खान ने अपने पति के पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए लिखा- यह सच है। मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गया था। कृपया सावधान रहें। कम्प्यूटर इंजीनियर शिरीष कुंदर की मदद से मैं इसे ठीक कर पाई हूं। उम्मीद है जल्द ही ट्विटर अकाउंट भी काम करने लगेगा।

ये भी पढ़ें:फिर मुंबई में कंगना: टाइट सिक्योरिटी का वीडियो आया सामने, एयरपोर्ट पर ऐसे दिखीं

विक्रांत मेस्सी ने किया ये पोस्ट

वही एक्टर अभिनेता विक्रांत मेस्सी का भी इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए दिया। उन्होंने लिखा- मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गए थे। अगर आपको कोई संदेश या जवाब मिला हो तो कृपया उसे नजर अंदाज करें। हमलोग इस पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर के घर शहनाई: हो गयी बॉलीवुड कपल की सगाई, सालों से थे रिलेशन

इन स्टार्स के अकाउंट भी हुए हैक

आपको बता दें, इस दोनों कलाकारों के अलावा ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजेन खान और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो गया था। उर्मिला मातोंडकर ने इसकी मामले की शिकायत महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल में दर्ज भी करवाई थी।

ये भी पढ़ें : सारा अली खान को कार्तिक आर्यन के नाम से भी है नफरत! जानिए क्या है वजह



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story