×

फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने कोरोना को दी मात, खुशी में कही ये बात

फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने कोरोना को मात दे दी है। हाल ही में उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आ गया है। कोरोना टेस्ट निगेट‍िव आने...

Ashiki
Published on: 18 April 2020 9:07 AM IST
फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने कोरोना को दी मात, खुशी में कही ये बात
X

मुंबई: फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने कोरोना को मात दे दी है। हाल ही में उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आ गया है। कोरोना टेस्ट निगेट‍िव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ये पढ़ें: तबलीगी जमात के प्रमुख की कोरोना से मौत, मचा जमातियों में हड़कंप

बता दें कि मोरानी को खुद को 8 अप्रैल को कोरोना वायरस की चपेट में आने की जानकारी हुई। फिर वह हॉस्पिटल में एडमिट हो गए। मोरानी से पहले उनकी दोनों बेटियों शजा और जोआ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी दोनों बेटियों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें पहले ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी।

ये पढ़ें: भारत को अमेरिका देगा ये खतकनाक मिसाइलें, पाकिस्तान में मची खलबली

अस्पताल से छुट्टी मिलते ही करीम मोरानी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'भगवान की कृपा और दया के साथ अपने दोस्तों और परिवार के लिए मैं घर वापस आ गया हूं क्योंकि दो बार मेरा टेस्ट निगेटिव आया। मैं नानावती अस्पताल में बहुत आराम से था। स्वास्थ्य कर्मी शानदार काम कर रहे हैं।'

ये पढ़ें: इंडियन नेवी पर कोरोना वायरस का बड़ा हमला, 20 जवान संक्रमित

अब वह अगले 14 दिनों तक अब सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। करीम ने बताया, 'मैं अब अपने कमरे में केवल 14 दिनों के लिए आवश्यक रूप से एकांत में रहूंगा। घर वापसी पर मुझे बड़ी राहत मिली है। आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। भगवान की कृपा आप पर बनी रहे, सुरक्षित रहें।'

ये पढ़ें: बिहार में कोरोना के 2 नए मामले, 85 पहुंचा संक्रमित लोगों का आंकड़ा

करीम मोरानी के घर वापस आ जाने से उनका परिवार बेदह खुश है। परिवार लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहा था, क्योंकि करीम मोरानी दिल के भी मरीज हैं। उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है। उनकी बायपास सर्जरी भी हो चुकी है। थोड़ा समय ज्यादा लगा, लेकिन उन्होंने कोरोना को मात दे दी है।

ये पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का किसानों के लिए ऐलान, 19 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा

बता दें कि सबसे पहले करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोरोना संक्रमित हुई थीं। फिर उनकी बहन जोया का टेस्ट पॉजिटिव आया। उसके दो दिन बाद जब करीम मोरानी का टेस्ट हुआ तो वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक ही घर में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया गया था।

ये पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना संकट, अमेरिका ने 8.4 मिलियन डॉलर की मदद देने का किया ऐलान



Ashiki

Ashiki

Next Story