×

कंगना को याद आया सीरिया: भारत से की तुलना, राहुल गांधी बने वजह...

हल ही में कंगना ने मुंबई की तुलना POK से की थी। उनके इसी बयान के बाद से हडकंप मच गया था। शिव सेना से उनकी जंग शुरू हुई और BMC ने उनका ड्रीम ऑफिस तोड़ दिया।

Monika
Published on: 20 Sept 2020 4:41 PM IST
कंगना को याद आया सीरिया: भारत से की तुलना, राहुल गांधी बने वजह...
X
राहुल गांधी पर साधा निशाना, सीरिया से की भारत की तुलना

बॉलीवुड पंगा गर्ल कंगना रनौत इन दिनों महाराष्ट्र सरकार से भिड़ती नज़र आ रही हैं। ट्विटर पर कंगना अक्सर अपने तीखे बोल से बॉलीवुड सलेब्रटी से लेकर महाराष्ट्र सरकार पर वार करती रहती हैं। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल आने के बाद से एक्ट्रेस ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर निशाना साधा हैं। वही महाराष्ट्र सरकार को ओपन चैलेंज दे चुकी हैं। महाराष्ट्र सरकार पर ऐसे प्रहार करने के बाद अब लगता हैं एक्ट्रेस किसी से नहीं डरती वह सच में एक पंगा गर्ल हैं।

ये भी पढ़ें: फिल्म सिटी: योगी ने किया ये बड़ा काम, डायरेक्‍टर मधुर भंडारकर को दी सौगात

राहुल गांधी निशाने पर

आपको बता दें, हल ही में कंगना ने मुंबई की तुलना POK से की थी। उनके इसी बयान के बाद से हडकंप मच गया था। शिव सेना से उनकी जंग शुरू हुई और BMC ने उनका ड्रीम ऑफिस तोड़ दिया। जिसके बाद कंगना ने ट्विटर के जाइए संजय राउत समेत कई राजनेताओं के बारे में खुले तौर से आवाज उठाई। और अब उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा हैं। कंगना ने उनके बयान की तुलना अपने मुंबई को पीओके बताने वाले बयान से की है, जिसमें उन्होंने भारत की तुलना सीरिया से की थी।

ये भी पढ़ें: होटलों में बंपर छूट: घूमने-फिरने वालों के लिए अच्छा मौका, 31 दिसंबर तक ऑफर

कंगना ने बताई आपबीती

एक मीडिया रिपोर्ट से इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्होंने कहां कि मुंबई सुरक्षित नहीं तो उन्हें अपमान किया गया अपशब्द कहे गए, उनका ऑफिस भी तोड़ दिया गया। कंगना ने आगे कहां कि उन्हें मुह तोड़ने की धमकी तक दी गयी, गालिया दी गई, अभद्र टिप्पणी की गई। उनका कहना हैं -मैंने यही कहा था कि मुझे मुंबई पीओके जैसी लग रही है। इसका फायदा उठाया गया, मुझे लिंच करने की कोशिश की गई। मैंने पीओके कहा था, लेकिन मुझे लगता है मुझे सीरिया कहना चाहिए था। क्योंकि जब राहुल गांधी ने भारत की तुलना सीरिया से की थी तो ना ही उन्हें लिंच किया और ना ही उनका घर तोड़ा गया। आखिर इन लोगों के साथ समस्या क्या है।

ये भी पढ़ें- गरीबों के मसीहा बने गुजरात के तनुज पटेल, 400000 को कराया भोजन

केंद्र की ओर से मिली सुरक्षा

आपको बता दें, कि कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई में लैंड किया था। जिसके लिए उन्होंने केंद्र की ओर से Y केटेगरी की सुरक्षा दी गई। इस पर कई लोगों ने आपत्ति जाहिर की और केंद्र के फैसले पर सवाल उठाए।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story