×

रणवीर निभाएंगे पतिधर्म: साए की तरह दीपिका के साथ, पत्नी के लिए उठाया ये कदम

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एनसीबी से आवेदन में कहा कि दीपिका पादुकोण कभी-कभी चिंता से ग्रस्त हो जाती हैं और घबरा जाती हैं।

Shivani
Published on: 25 Sept 2020 10:23 AM IST
रणवीर निभाएंगे पतिधर्म: साए की तरह दीपिका के साथ, पत्नी के लिए उठाया ये कदम
X

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भी समन भेजा है। दीपिका बीती शाम ही पत्नी और एक्टर रणवीर सिंह के साथ गोवा से वापस मुम्बई आई हैं और कल एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी, जहां उनसे पूछताछ होगी। इन सब के बीच रणवीर सिंह दीपिका के साथ हर पल रहना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने एनसीबी से पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रहने का अनुरोध किया है।

रणवीर ने एनसीबी से किया दीपिका के साथ रहने का अनुरोध

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एनसीबी से आवेदन में कहा कि दीपिका पादुकोण कभी-कभी चिंता से ग्रस्त हो जाती हैं और घबरा जाती हैं। इसलिए वो दीपिका के साथ रहने की अनुमति मांग रहे हैं। रणवीर ने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और जानते हैं कि वह दीपिका से पूछताछ के समय उपस्थित नहीं हो सकते हैं, लेकिन उनका अनुऱोध है कि NCB कार्यालय के अंदर उन्हें जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। हालांकि अभी तक एनसीबी ने इसपर कोई निर्णय नहीं लिया है।

deepika padukone
सोशल मीडिया सेबता दें कि पहले केवल दीपिका से पूछताछ होगी, फिर करिश्मा के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

कुछ ऐसे तीखे सवाल होंगे…

क्या आप ने कभी ड्रग्स लिया है? अगर हां तो किसने दिया? साल 2017 के ड्रग्स मांगते चैट आपके हैं? करिश्मा को आप कैसे जानती हैं? करिश्मा से ड्रग्स किसके लिए मंगवाया था? करिश्मा से ड्रग्स किसके लिए मंगवाया था । कोको रेस्टोरेंट वाली पार्टी में कौन कौन था? वहां किस किस जे ड्रग्स का इस्तेमाल किया था? दीपिका पादुकोण की जया साहा की मैनेजर करिश्मा संग व्हाट्सएप चैट वायरल हुई हैं। इस चैट में वो ड्रग्स की मांग करती नजर आ रही हैं।

DEEPIKA PADUKONE

ड्रग्स जंजाल, दीपिका से ये सवाल

-दीपिका अपने और अपने परिवार के बारे में बताएं।

-अपना मोबाइल नंबर बताएं और आप उसे कितने वक्त से इस्तेमाल कर रही हैं।

-क्या साल 2017 में भी आपके पास यही मोबाइल नंबर था।

-करिश्मा कितने वक्त से आपकी टैलेंट मैनेजर हैं।

-करिश्मा आपके साथ कहां-कहां शूटिंग के दौरान गई हैं।

ये भी पढ़ेंः इस देश में जमीन पर नहीं होती खेती, जानिए कहां उगाते हैं लोग फल-सब्जियां

पार्टी में कौन कौन फ़िल्मस्टार्स

-साल 2017 की कोको क्लब की पार्टी किसने ऑर्गनाइज़ कराई थी। इस पार्टी में कौन कौन फ़िल्मस्टार्स शामिल हुए थे?

-आपकी साल 2017 की यह चैट्स हमें तफ्तीश के दौरान मिली है, इसके बारे में बताएं। अमित और शेल कौन हैं, और आप इन्हें कैसे जानती हैं?

-आप इस चैट्स मे हश मांग रही हैं. माल की बात कर रही हैं. इसको एक्सप्लेन करें

-आप यह ड्रग्स किस नीयत से मांग रही हैं? हश का क्या मतलब है, क्या आप हशीश ड्र्ग्स के बारे में बता कर रही हैं?

-आप यह हश किसके लिए मांग रही थीं ?

ये भी पढ़ेंः NCB ड्रग्स केस: रकुल और करिश्मा से आज पूछताछ, दीपिका देंगी कल जवाब

किसी को सप्लाई

-क्या आप ड्र्ग्स अपने पास रखने के लिए डिमांड कर रही थी या उसे आगे किसी को सप्लाई करने के लिए?

-क्या आप ड्रग्स का सेवन करती हैं? अगर सेवन करती हैं, तो क्या कभी-कभी या ख़ास मौके पर? पहली बार ड्रग्स का सेवन कब किया था?

-करिश्मा ने आपको कितनी बार ड्र्ग्स मुहैया करवाई है? करिश्मा किन पेडलर्स से ड्रग्स मंगवाती थी, कुछ जानकारी है क्या आपको?

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story