×

किसानों के मुद्दे पर मीका सिंह ने कंगना को सुनाई खरी-खोटी, कही ऐसी बात

दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर वार देखने को मिल रहा हैं। ट्विटर पर दोनों की तू- तू -मै –मै कोई स्टार्स को पसंद नहीं आई।

Monika
Published on: 4 Dec 2020 3:13 AM GMT
किसानों के मुद्दे पर मीका सिंह ने कंगना को सुनाई खरी-खोटी, कही ऐसी बात
X
कंगना रनौत की बयानबाजी पर मीका सिंह हुए नाराज, बोले- शर्म आती है तुम पर

दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर वार देखने को मिल रहा हैं। ट्विटर पर दोनों की तू- तू -मै –मै कोई स्टार्स को पसंद नहीं आई।

मीका सिंह का ये पोस्ट

जिसके बाद बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया हैं। मीका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया। जिसपर उन्होंने लिखा-मन में कंगना रनौत के लिए बहुत सम्मान था, उनके ऑफिस में तोड़फोड पर मैंने उनका समर्थन किया था। मुझे अब लगता है कि मैं गलत था, कंगना रनौत एक महिला होने के नाते आपको बुजुर्ग महिला का कुछ सम्मान देना चाहिए। अगर तुम में थोड़ा सा शिष्टाचार है तो माफी मांगो। शर्म आती है तुम पर।

ये सेलेब्स भी कंगना के विरोध में

आपको बता दें, कि मीका सिंह ने उसे बुजुर्ग महिला का तस्वीर शेयर की है, जिस बुजुर्ग महिला की तस्वीर कंगना ने कुछ दिन पहले शेयर की थी और उसे सीएए प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। इस ट्वीट के बाद ही सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स कंगना के विरोध में खड़े हो गए। हिमांशी खुराना के बाद सोशल मीजिया पर कंगना की इस मामले पर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ जमकर बहस हुई।

ये भी पढ़ें: दीपिका ऐसे बचा रही करोड़ों रुपये, लड़कियों के लिए बड़े काम के हैं ये टिप्स

दिलजीत का पोस्ट

दरअसल, कंगना रनौत ने ट्वीट में दावा किया था कि वो दादी किसान के प्रदर्शन में शामिल हुई और बाद में उन्होंने कह दिया कि ये 100 रूपए के लिए कही भी जा सकती हैं। लेकिन खुद को ट्रोल होने देख कंगना ने बाद में यह ट्वीट हटा दिया था। जिसके बाद सिंगर दिलजीत ने महिंदर कौर नाम की दादी का वीडियो शेयर करते हुए पूरा सच बताया है।

ये भी पढ़ें: नेहा-रोहनप्रीत का TV शो, शादी के बाद पहली बार दिखें साथ, करते नजर आए ऐसा…

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story