TRENDING TAGS :
ये एक्टर्स कर चुके हैं सलमान के साथ भी काम, अब उठा रहे कचरा, बेच रहे चाय
भी कुछ समय से चल रहे लॉकडाउन के बाद से मनोरजंन जगत के लिए सबसे खराब समय चल रहा है। इधर कई महीनो से शो और फिल्मों की शूटिंग ठप पड़ गई है इसके कारण कई स्टार्स और जूनियर आर्टिस्ट को पैसों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुंबई: अभी कुछ समय से चल रहे लॉकडाउन के बाद से मनोरजंन जगत के लिए सबसे खराब समय चल रहा है। इधर कई महीनो से शो और फिल्मों की शूटिंग ठप पड़ गई है इसके कारण कई स्टार्स और जूनियर आर्टिस्ट को पैसों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक तंगी से तंग आकर कुछ आर्टिस्ट सब्जी और चाय बेच रहे हैं। तो वहीं, कुछ कचरा साफ कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की फिल्म सुल्तान में काम कर चुके जूनियर आर्टिस्ट हसन इन दिनों मुंबई में 200 रुपए दिहाड़ी पर बीएमसी की कचरे की गाड़ी चला रहे हैं। हसन ने बताया 'काम बंद होने के बाद दो महीने तक किसी तरह गुजारा किया था। आखिर में घर चलाने के लिए मैं बीएमसी में कॉन्ट्रैक्ट पर कचरे की गाड़ी चला रहा हूं। साथ काम करने वाले कई आर्टिस्ट दोस्त ऐसी ही अपनी जिंदगी काट रहे हैं। कोई गार्ड का काम कर रहा है तो कोई अस्पताल में काम कर रहा है।'
यह पढ़ें...झांसी का लाल बना सेना में अधिकारी, युवक की कहानी से मिलती है प्रेरणा
मुन्नी बदनाम हुई गाने में नजर आए ...
सलमान खान के फिल्म दबंग के गाने मुन्नी बदनाम हुई में नजर आ चुके जूनियर आर्टिस्ट महादेव सत्यदेव तेवरे और उनके बेटे निखिल महादेव तेवरे मुंबई में चाय की टपरी लगा रहे हैं।
कमांडो 3 में नजर
निखिल विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 में नजर आ चुके हैं। निखिल ने कहा- 'मैं और मेरे पापा दोनों ही जूनियर आर्टिस्ट हैं। हमसे कहा गया कि सलमान खान पैसे दे रहे हैं, लेकिन हमारे अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं। लोग कहते हैं कि प्रॉसेस चल रहा है। हम चाई की टपरी लगा रहे हैं और मेरा भाई छतरी बेच रहा है।'
'सोन चिरैया' में काम कर चुके...
'सोन चिरैया' में काम कर चुके सोलंकी दिवाकर फल बेच रहे हैं। बता दें कि सोलंकी पिछले 8-10 साल से नई दिल्ली के ओखला मंडी में जाकर फल लाते हैं और उन्हें बेचकर घर का खर्च चलाते हैं। एक्टिंग का काम रोज-रोज नहीं मिलता, इसलिए फल बेचने का काम करना पड़ता है। फल बेचकर जो कमाई होती है उसी से वह घर का किराया, बच्चों की फीस और अन्य काम करते हैं। सोलंकी ने बताया कि लॉकडाउन में शूटिंग का काम रुकने के कारण उन्हें घर चलाने में बहुत परेशानी आ रही थी। घर का किराया भरना था, बच्चों की फीस भी थी तो इसलिए उन्होंने फिर से फल बेचना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि वह ऋषि कपूर के साथ भी एक फिल्म में काम करने वाले थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग रुक गई और इसी बीच ऋषि कपूर का भी निधन हो गया। सोलंकी ने 'तितली' और 'कड़वी हवा' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
यह पढ़ें...दर्दनाक हादसा: यमुना नदी में डूबा युवक, परिवार में पसरा मातम
किसी तरह कर रहे गुजर बसर
एक जूनियर आर्टिस्ट जो दशकों से काम कर रहे है नाम ना छपने की शर्त पर अपनी तकलीफ शेयर कर कहा-'मेरे तीन बच्चे हैं। मेरी उम्र पचास के आसपास है। ऐसे में, मैं कहां नया काम ढूंढ़ूं। हमारा घर तो लोगों की मदद और दान से ही चल रहा है। बिल्डिंग के सेठ लोगों ने मदद की। कुछ दोस्तों ने उधार दिया। लोगों से राशन की मदद मिली। हमारा बाकी काम तो चल जाता है, लेकिन मेरे बच्चों की पढ़ाई मुश्किल में पड़ गई है। मेरी बेटी का 10वीं है, उसकी ऑनलाइन क्लास की फीस 1000 रुपए है, मैंने तो पढ़ाई छुड़ाने को बोल दिया, पर मैं दिल से चाहता हूं कि चाहे भीख मांगना पड़े, लेकिन अपने बच्चे को कम से कम दसवीं तो कराऊं। हमने सुना कि सलमान खान, यशराज और कई एक्टर्स ने पैसे दिए, लेकिन वह हम तक पहुंचे ही नहीं। मैं बोलता नहीं क्योंकि डरता हूं कि अगर कुछ बोला तो कहीं आगे काम न मिले। सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए और 1000-2000 रुपए महीने देने चाहिए,क्योंकि मेरे कई जूनियर आर्टिस्ट भाइयों की हालत तो और ज्यादा खराब है।'
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।