×

पीएम मोदी ने कश्मीर को लेकर फिल्म इंडस्ट्री से की यह अपील

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 में हुए बदलाव के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिल्मों की शूटिंग और निवेश आदि के लिए आग्रह भी किया था। इस संबोधन के बाद कार्निवल सिनेमा ने घोषणा की है कि ये मल्टीप्लेक्स जम्मू और कश्मीर में 30 स्क्रीन्स और 5 स्क्रीन्स लद्दाख में खुलेगी।

Roshni Khan
Published on: 10 Aug 2019 4:13 AM GMT
पीएम मोदी ने कश्मीर को लेकर फिल्म इंडस्ट्री से की यह अपील
X

मुंबई: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 में हुए बदलाव के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिल्मों की शूटिंग और निवेश आदि के लिए आग्रह भी किया था। इस संबोधन के बाद कार्निवल सिनेमा ने घोषणा की है कि ये मल्टीप्लेक्स जम्मू और कश्मीर में 30 स्क्रीन्स और 5 स्क्रीन्स लद्दाख में खुलेगी।

ये भी देखें:धर्म ही नहीं, विज्ञान भी मानता है गाय को बहुमूल्य, जो है 84 लाख योनियों का अंतिम पड़ाव

प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्म इंडस्ट्री और इससे जुड़े लोगों से दरख्वास्त की कि इन लोगों को जम्मू कश्मीर और लद्दाख में निवेश के बारे में सोचना चाहिए और फिल्म की शूटिंग्स से लेकर, थियेटर्स और अन्य साधनों की स्थापना के बारे में सोचा जाना चाहिए और उन्हें प्राथमिकता देनी चाहिए।

ये भी देखें:कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, गांधी परिवार से नहीं होगा पार्टी का नया अध्यक्ष

60 के दशक में कश्मीर बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्राइम लोकेशन हुआ करता था

सोचने वाली ये बात होगी कि 60 के दशक में कश्मीर बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्राइम लोकेशन मानी जाती थी।

1961 में आई फिल्म जंगली का पहला हाफ श्रीनगर के बर्फीले पहाड़ों में शूट किया गया था।

शम्मी कपूर ने इस फिल्म में 'चाहे कोई मुझे जंगली कहे' गाने के साथ जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।

इसके बाद कई फिल्मों में कश्मीर की खूबसूरती को भुनाने का काम किया गया।

ये भी देखें:कई राज्यों में बाढ़ ने किया तांडव, पानी की वजह से दर्जनों की मौत

वक्त के साथ कश्मीर की स्थानीय राजनीति बदलती गई और इसका असर फिल्मों में भी नजर आता रहा।

90 के दशक में कश्मीर में बढ़ते तनाव के चलते फिल्मों के सब्जेक्ट्स में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला।

बॉलीवुड इस खूबसूरत घाटी में फैले डार्क पहलुओं को उजागर करने की कोशिश करने लगा।

ऋतिक रोशन की मिशन कश्मीर से लेकर तहान, फना, रोजा, सिकंदर, हैदर जैसी तमाम फिल्में ऐसी रहीं जो कश्मीर में फैली त्रासदी को दिखाने की कोशिश करती नजर आईं।

कुछ सालों में कश्मीर की वादियों में कई बेहतरीन फिल्मों की शूटिंग हुई है जिनमें राजी, जब तक है जान, ये जवानी है दीवानी, हैदर जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story