×

सुशांत सुसाइड केस: CBI ने शुरू कर दी जांच, अब मौत से हटेगा पर्दा

सीबीआई के जिम्मे अब सुशांत सुसाइड केस का जिम्मेदारी दी गई है। अब सीबीआई एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच शुरू करने जा रही है। खबर है कि सीबीआई भी तेज गति से मामले की जांच करने जा रही है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 6 Aug 2020 8:15 PM IST
सुशांत सुसाइड केस: CBI ने शुरू कर दी जांच, अब मौत से हटेगा पर्दा
X
सुशांत केस

मुंबई : सीबीआई के जिम्मे अब सुशांत सुसाइड केस का जिम्मेदारी दी गई है। अब सीबीआई एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच शुरू करने जा रही है। खबर है कि सीबीआई भी तेज गति से मामले की जांच करने जा रही है। बता दें कि बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने बुधवार को ही सुशांत केस में सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी थी।

यह पढ़ें...महिला बनी अमेरिकी एक्ट्रेस: इस शख्स को लगाया लाखों का चूना, ऐसे हुआ खुलासा

बिहार पुलिस से संपर्क

इस समय सीबीआई सुशांत केस में मामला रजिस्टर कर रही है। सरकार से नोटिफिकेशन मिलते ही ये काम शुरू कर दिया गया था। अब बिहार पुलिस से भी संपर्क साधा है। सीबीआई हर पहलू की अच्छे से जांच करने जा रही है, ऐसे में बिहार पुलिस की एफआईआर और और केस को लेकर उनका वर्जन काफी अहम माना जा रहा है।

सीबीआई ने एक खास टीम में ये

सुशांत मामले में जांच के लिए सीबीआई ने एक खास टीम का गठन किया है। इस टीम को गुजरात केडर के आईपीएस मनोज शशिधर हेड करेंगे। टीम को सुपरवाइज करने का काम डीआईजी गगनदीप करेंगे और अनिल यादव इस मामले की इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर होंगे।सीबीआई के अफसर ऑलरेडी बिहार पुलिस के संपर्क में हैं और उनसे कागज ले रहे हैं।

रिया के खिलाफ कई पुख्ता सबूत

सुशांत के पिता ने जब से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, मुंबई में तो बिहार पुलिस इस मामले की ठीक से जांच नहीं कर पाई है, लेकिन खबरों के मुताबिक बिहार पुलिस अब सारी जानकारी सीबीआई के साथ शेयर करेगी। बिहार पुलिस लगातार दावा कर रही है कि उनके पास रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई पुख्ता सबूत हैं, ऐसे में अब सीबीआई भी इस पहलू पर जांच करने जा रही है।

यह पढ़ें...देश को सबसे ज्यादा राज्यपाल देने वाला प्रदेश बना UP, जानें अब तक बने गवर्नर के नाम

सुशांत केस में ईडी भी

सीबीआई के अलावा सुशांत केस में ईडी ने भी दस्तक दे दी है। ईडी ने रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया से उनकी प्रॉपर्टी और और सुशांत संग लेन-देन को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं।गुरुवार को वैसे रिया चक्रवर्ती के कॉल डिटेल्स भी सामने आए हैं। उन डिटेल्स को देख पता चला है कि रिया सुशांत से 8 जून से संपर्क में नहीं थीं।

बता दें कि 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया है।

दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story