TRENDING TAGS :
रियल मालती बनीं स्टार, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की असल जिंदगी पर आधारित है। फिल्म इस वक्त काफी चर्चाओं में है और साथ ही लक्ष्मी अग्रवाल भी इस वक्त खूब चर्चाएं बटोर रही हैं।
मुंबई: दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की असल जिंदगी पर आधारित है। फिल्म इस वक्त काफी चर्चाओं में है और साथ ही लक्ष्मी अग्रवाल भी इस वक्त खूब चर्चाएं बटोर रही हैं। अब लक्ष्मी सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर उनके फॉलोवर्स की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। लोग उनकी टिक टॉक वीडियोज को काफी पसंद कर रहे हैं।
लक्ष्मी अग्रवाल बनीं टिक टॉक स्टार
लक्ष्मी अग्रवाल टिक टॉक पर छाई हुई हैं और लोग उनकी वीडियो को काफी लाइक भी कर रहे हैं। हाल ही में वो दीपिका के साथ एक वीडियो में नजर आई थीं। दरअसल, दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए टिक टॉक पर वीडियो बनाकर शेयर किया था। इस वीडियो में दीपिका के साथ लक्ष्मी पंजाबी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही थीं। इस वीडियो को काफी ज्यादा लाइक्स मिले और बहुत से लोगों ने इस वीडियो शेयर भी किया था।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरा: भारत की T20 टीम की हुई घोषणा, इस दिग्गज बल्लेबाज की हुई वापसी
इसके अलावा दीपिका और लक्ष्मी को एक और वीडियो में देखा गया था, जिसमें दोनों 'नागिन नागिन' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही थीं। छपाक फिल्म के प्रमोशन के बाद से लक्ष्मी के टिक टॉक फॉलोअर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।
लक्ष्मी अग्रवाल के जिंदगी पर आधारित है फिल्म
बता दें कि फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जिंदगी पर ही आधारित है। लक्ष्मी अग्रवाल पर महज 15 साल की उम्र में एसिड अटैक हुआ था। जिसके बाद लक्ष्मी ने हिम्मत नहीं हारी और बाद में स्टॉप एसिड सेल कैंपेन चलाया। जिसके लिए उन्हें 2014 में अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मान पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण, लक्ष्मी का ही किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं। दीपिका के अलावा फिल्म में एक्टर विक्रांत मेसी लीड रोल में है। जो लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर और सोशल वर्कर आलोक दीक्षित का किरदार निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: JNU हिंसा: जानें कैसा है इस नकाब के पीछे का चेहरा, पुलिस ने की पहचान