×

एक और तगड़ा झटका: टीवी प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, बंद हो रहे ये सभी शो

चीन का कोरोना वायरस सबके उपर मौत बन कर मंडरा रहा है। इस वायरस की वजह से पूरा मार्केट डाउन चल रहा है। ये वायरस एंटरटनमेंट इंडस्ट्री के लिए बड़ा संकट बनकर आया है।

Roshni Khan
Published on: 19 March 2020 10:28 AM IST
एक और तगड़ा झटका: टीवी प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, बंद हो रहे ये सभी शो
X

मुंबई: चीन का कोरोना वायरस सबके उपर मौत बन कर मंडरा रहा है। इस वायरस की वजह से पूरा मार्केट डाउन चल रहा है। ये वायरस एंटरटनमेंट इंडस्ट्री के लिए बड़ा संकट बनकर आया है। इस वायरस की वजह से डेली शोप की शूटिंग टलने से दर्शकों को रिपीट टेलीकास्ट देखने पड़ सकते हैं। बहुत सी फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन हो गई है। ऐसे में लोग थियेटर्स से दूर रहकर ओटीटी प्लेटफॉर्म या टीवी देख एंटरटेन हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:MP का सियासी बवाल, सुप्रीम कोर्ट में फिर बहुमत परीक्षण पर सुनवाई

ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्मों से ज्यादा नुकसान टीवी इंडस्ट्री को हो सकता हैं। प्रोड्यूसर्स इस बात को लेकर परेशान हैं कि अगर 31 मार्च के बाद भी हालात ऐसी रहे तो क्या होगा। बैकअप एपिसोड्स खत्म होने के बाद वो क्या करेंगे? वीकेंड में आने वाले शोज से ज्यादा डेली टेलीकास्ट होने वाले सीरियल्स पर असर पड़ा है। सभी प्रोडक्शन हाउस ने काम बंद कर लिया है। टीवी बॉडीज की मीटिंग में तय हुआ था कि 19-31 मार्च तक हर तरह से शूट कैंसल होंगे। इसलिए कई मेकर्स 19 मार्च से पहले शूट खत्म करने की कोशिश में थे। लेकिन BMC ने 1 दिन पहले ही फिल्म सिटी में शूट करने से मना कर दिया था। अब 19 मार्च से किसी टीवी शो की शूटिंग नहीं होगी।

बड़े बैनर बंद, शोज का शूट कैंसल

ये भी पढ़ें:यस बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, आज से ऐसे शुरु हुआ काम

ये रिश्ता क्या कहलाता है, नागिन 4, द कपिल शर्मा शो, मुझसे शादी करोगे, तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे बड़े शोज का शूट बंद है। बहुत से नए शोज ऑनएयर होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वे पोस्टपोन हो गए हैं। इनमें अनुपमा, इश्क में मरजावां 2 जैसे शोज शामिल हैं। अब टीवी प्रोड्यूसर सिर्फ बैकअप एपिसोड्स के हवाले हैं।

इस वायरस की वजह से रियलिटी शोज को भी नुकसान हुआ है। कई डांस, सिंगिंग रियलिटी शोज की शूटिंग टल गई है। कलर्स का शो मुझसे शादी करोगे तय समय से पहले ऑफएयर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ, बिग बॉस मलयालम का शूट फिलहाल जारी है। कंटेस्टेंट्स घर के अंदर हैं। एंडमोल साइन ने नोटिस जारी कर कहा था कि वे प्रोडक्शन का काम बंद कर रहे हैं, ऐसे में बिग बॉस मलयामल का शूट होता है या बंद होता है, जल्द ही मालूम पड़ेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story