×

कोरोना का वार: फिल्म-टीवी इंडस्ट्री ने किया एलान, 31 मार्च तक हर तरह की शूटिंग बंद

कोरोना वायरस के कहर से देश में हाहाकार मचा है।इससे हर क्षेत्र, हर काम  प्रभावित है। अब फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने 15 मार्च यानी रविवार को बैठक कर 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला लिया है। इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर्स असोसिएशन के द्वारा हुई मीटिंग में इस बात का फैसला किया गया है।

suman
Published on: 15 March 2020 10:37 PM IST
कोरोना का वार: फिल्म-टीवी इंडस्ट्री ने किया एलान, 31 मार्च तक हर तरह की शूटिंग बंद
X

मुंबई :कोरोना वायरस के कहर से देश में हाहाकार मचा है।इससे हर क्षेत्र, हर काम प्रभावित है। अब फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने 15 मार्च यानी रविवार को बैठक कर 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला लिया है। इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर्स असोसिएशन के द्वारा हुई मीटिंग में इस बात का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें...नहीं लगेगा अमिताभ के घर ‘जलसा’, बिग बी ने प्रशंसकों को किया मना, जानें वजह

तीन दिन का समय

इस समय देश और विदेश के बाहर फिल्म और टीवी के लिए शूटिंग चल रही है। बैठक में फैसला लेने के बाद सभी को आगे तीन दिन का समय दिया गया है ताकि सभी शूटिंग का पैकअप कर सकें। टीवी और वेबसीरीज के चेयरमैन जेडी मजेठीया ने कहा, 'देश-दुनिया, समाज, फिल्म इंडस्ट्री और वर्कर के हित में फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही सभी संस्थाओं ने मिलकर यह फैसला लिया है कि गुरुवार 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी, वेब सीरीज और अन्य सभी तरह की शूटिंग पूरे भारत मे बंद कर दी जाएगी।'

इधर इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर्स असोसिएशन के ऑफिस में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली सभी तरह की संस्थाओं ने सयुंक्त रूप से मीटिंग कर यह फैसला लिया कि गुरुवार 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी और डिजटल प्लेटफॉर्म के लिए होने वाली सभी तरह की शूटिंग पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। इंडियन फिल्म टीवी डायरेक्टर एसोशिएसन के चेयरमैन अशोक पंडित ने कहा, 'दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ है और हमने फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहीं सभी संस्थाओं के साथ सयुंक्त मीटिंग में लंबी चर्चा कि और यह निर्णय लिया कि 19 मार्च से 31 मार्च तक किसी भी प्लेटफॉर्म की शूटिंग नहीं होगी। फिर चाहे वह फिल्म हो, टेलीविजन हो या फिर डिजटल प्लेटफॉर्म की शूटिंग। सभी तरह की शूटिंग बंद की जा रही है। हमारे इस फैसले में भारत की सभी फिल्म इंडस्ट्री सहमत है, चाहे वह साउथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री हो या कोई और रीजनल सिनेमा से जुड़ी इंडस्ट्री।'

यह भी पढ़ें... कैद हुईं प्रियंका: अकेले बिता रही हैं समय, यहां जानें पूरी वजह

बेहद गंभीर स्थिति

अशोक पंडित ने ये भी कहा कि 'हमने आज से गुरुवार तक का समय इस लिए रखा है, ताकि सभी लोग शूटिंग बंद करने की तैयारी कर लें। गुरुवार तक कुछ लोग जो विदेशों में शूटिंग कर रहे हैं, वह भी भारत वापस आ जाएंगे और ब्रॉडकास्ट करने वाले सभी चैनल को भी समय मिल जाएगा, जिससे वह शूटिंग बंद होने के बाद किस तरह काम करेंगे इस पर विचार कर सकें। फिल्म इंडस्ट्री कोरोना वायरस को लेकर बेहद गंभीर है, जिस समय शूटिंग बंद रहेगी, उस दौरान शूटिंग के सभी सेट पर साफ-सफाई और सैनिटेशन का काम किया जाएगा।'

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज के जनरल सेक्रेटरी ने कहा, 'वे 25 लाख वर्कर और टेक्निशन को रिप्रजेंट करता है, जो डेली वेजेस पर काम करते हैं। रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं, लेकिन जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है। प्रॉड्यूसर्स बॉडी ने जो भी निर्णय लिया है, हम उनके साथ हैं और 31 मार्च को जो भी निर्णय लिया जाएगा, हम उससे भी सहमत होंगे। हमने 5 मार्च को ही सर्क्युलेशन निकाल दिया था कि सेट पर शूटिंग के दौरान साफ-सफाई और सैनिटेशन के साथ शूटिंग करें। हम बीच-बीच मे सेट पर जाकर चेक भी कर रहे हैं कि शूटिंग की जगह पर बराबर नियमों का पालन हो रहा है या नहीं।'



suman

suman

Next Story