×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दीया मिर्जा ने कहा ‘काफिर’ की थीम सभी अवरोधकों को तोड़ देगी

‘‘काफिर’’ एक पाकिस्तानी महिला और उसकी बेटी की जिंदगी और संघर्ष पर आधारित है जो सीमा पार कर भारत आती है और उसे कैदी बना लिया जाता है।

Roshni Khan
Published on: 10 Jun 2019 1:38 PM IST
दीया मिर्जा ने कहा ‘काफिर’ की थीम सभी अवरोधकों को तोड़ देगी
X

दुबई: वेब सीरीज ‘‘काफि़र’’ की मुख्य अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा कि इस सीरीज की थीम बहुत दमदार है और यह सभी अवरोधकों को तोड़ देगी। अभिनेत्री ने कहा कि इस शो पर काम करना निजी तौर पर अद्भुत सफर रहा।

ये भी देंखे:सीमा सुरक्षा एजेंसियों की कार्यशैली पर लग रहा सवालिया निशान

मिर्जा ने कहा कि कश्मीर आधारित कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह जानना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि महिलाओं के लिए पूरी स्थिति कैसी है और कैसे उन्हें अपनी आजादी मिली।

‘‘काफिर’’ एक पाकिस्तानी महिला और उसकी बेटी की जिंदगी और संघर्ष पर आधारित है जो सीमा पार कर भारत आती है और उसे कैदी बना लिया जाता है।

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘जब मैंने शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ मल्होत्रा से एक लाइन में कहानी सुनी तो मैंने तुरंत कहा कि ‘आपको कहानी बतानी होगी।’ इसके बाद जब मैंने भवानी अय्यर की लिखी पटकथा पढ़ी तो पढ़ती चली गई। यह बात दिल को छू गई कि कहानी में कितनी मानवता भरी हुई है।’’

ये भी देंखे:झारखंड: हजारीबाग के सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 23 घायल

इस वेब सीरीज में मोहित रैना भी है और इसका निर्देशन सोनम नायर ने किया है।

‘‘काफिर’’ जी5 पर 15 जून को रिलीज होगी।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story