×

झारखंड: हजारीबाग के सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 23 घायल

हजारीबाग के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया, ‘‘आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने चौपारण अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’

PTI
By PTI
Published on: 10 Jun 2019 7:58 AM GMT
झारखंड: हजारीबाग के सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 23 घायल
X

हजारीबाग (झारखंड): हजारीबाग जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को पटना जा रही एक बस के एक ट्रेलर ट्रक से टकरा जाने के कारण दस लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:केंद्र सरकार के गठन और राज्य मंत्रिपरिषद् के विस्तार के साथ राजग में गांठ

उन्होंने बताया कि यह घटना एनएच2 पर दनुआ-भनुआ इलाके के नजदीक उस समय हुई जब बस ने ट्रेलर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।

हजारीबाग के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया, ‘‘आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने चौपारण अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’

ये भी देंखे:यूपी: होमगार्ड महिला को तेल डालकर किया जिन्दा आग के हवाले

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दम तोड़ने वालों में सात व्यक्ति और एक बच्चा शामिल है। घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बस रांची से पटना जिला जा रही थी।

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story