×

अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ये क्या बोल गयीं समीरा रेड्डी: खूब हुई ट्रोल

समीरा रेड्डी इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंज्वॉय कर रही हैं । समीरा अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं । समीरा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। समीरा ने साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी और 2015 में बेटे हंस को जन्म दिया था।

Aditya Mishra
Published on: 27 April 2019 6:16 PM IST
अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ये क्या बोल गयीं समीरा रेड्डी: खूब हुई ट्रोल
X

मुंबई: समीरा रेड्डी इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंज्वॉय कर रही हैं । समीरा अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। समीरा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। समीरा ने साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी और 2015 में बेटे हंस को जन्म दिया था।

ये भी पढ़ें...कटरीना कैफ के बाद,उनकी बहन इसाबेल कैफ इंडस्ट्री में करेंगी इंट्री

हाल ही में समीरा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पहली प्रेग्नेंसी के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा । उन्होंने कहा, 'मैं भी कभी करीना कपूर की तरह हॉट हुआ करती थी। प्रेग्नेंट होने के बाद मेरा वजन काफी बढ़ गया था। प्रेग्नेंट होना एक नेचुरल प्रोसेस है । ये बहुत खूबसूरत है ।'

'पहले बच्चे के बाद मुझे वजन कम करने में काफी समय लगा था । हो सकता है दूसरे बच्चे में भी समय लगे । मैं शादी के दो महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गई थी । मेरे लिए वो समय बहुत मुश्किल था। मैं हर समय ग्लैमरस नहीं लग सकती। लेकिन मैं बाहर निकलना चाहती हूं और सबसे कहना चाहती हूं कि ऐसा होना भी कोई बुरा नहीं है।'

ये भी पढ़ें...दादी शर्मीला की बायॉपिक में उनकी भूमिका निभाएंगी सारा अली खान!

'पहली प्रेग्नेंसी के बाद मुझे 4-5 महीने तक बेड रेस्ट करना पड़ा था। मेरा वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया था। एक एक्ट्रेस होने के चलते मेरे ऊपर फिट दिखने का प्रेशर भी था। पब्लिक को फेस करने के लिए शेप में रहना जरूरी है ।' बता दें कि पहली प्रेग्नेंसी के बाद समीरा का वजन 102 किलो हो गया था।

इस पर उन्होंने कहा, 'मैं सेक्सी सैम से ऐसी हो गई थी । मेरा वजन 32 किलो ज्यादा हो गया था । मैं खुद को पहचान नहीं पा रही थी । मैं घर से बाहर निकलती थी तो लोग कहते थे- ये समीरा रेड्डी है । इसको क्या हो गया है । इसके चलते मैं काफी डिप्रेस भी हो गई थी लेकिन मैं एक अच्छी मां हूं। मैंने काफी मेहनत की ये समझने में कि मैं एक एक्टर भी हूं और एक मां और पत्नी भी।'

ये भी पढ़ें...फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ की ऐक्ट्रेस के खिलाफ उलमा बोर्ड ने जारी किया फतवा

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story