×

Rakhi Sawant: राखी सावंत ने किया फिर कोई कांड? घर पहुंची पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

Rakhi Sawant: 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Ruchi Jha
Published on: 10 May 2023 1:16 PM IST
Rakhi Sawant: राखी सावंत ने किया फिर कोई कांड? घर पहुंची पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला
X
Rakhi Sawant (Image Credit: Instagram)

Rakhi Sawant: हर दिन किसी ना किसी कारण से लाइमलाइट बटोरने वाली राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, राखी सावंत के घर पुलिस जा पहुंची है। इससे पहले, राखी सावंत अपने पति आदिल खान दुर्रानी के कारण पुलिस के चक्कर में फंसी हुई थीं, लेकिन इस बार मामला कुछ और ही है। अब आप सोच रहे होंगे कि ना जाने राखी सावंत ने क्या नया कांड कर दिया? तो हम आपको बता दें कि पुलिस राखी को नहीं, बल्कि उनके भाई को गिरफ्तार करने पहुंची थी।

राखी सावंत के भाई को क्यों किया गिरफ्तार

दरअसल, राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, राकेश को ओशिवारा पुलिस ने 7 मई को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 8 मई को अदालत में भी पेश किया गया। जहां से राखी के भाई को राकेश को अब 22 मई तक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि राकेश एक निर्देशक, निर्माता और लेखक हैं।

राकेश के खिलाफ साल 2022 में शिकायत हुई थी दर्ज

जानकारी के अनुसार, राकेश के खिलाफ साल 2020 में एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद जमानत पर रिहा होने से पहले राखी के भाई को तीन साल पहले गिरफ्तार भी किया गया था। वहीं अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में उन्हें इस शर्ते के साथ जमानत दे दी थी कि वो व्यापारी को पैसे लौटा दें और ऐसा करने में राकेश विफल रहे। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अदालत ने उन्हें 22 मई तक रिमांड पर भेज दिया है।

राखी सावंत के पति आदिल को भी हुई थी जेल

राखी सावंत के भाई ही नहीं, बल्कि इससे पहले राखी के पति आदिल खान दुर्रानी भी जेल की हवा खा चुके हैं। खुद राखी ने आदिल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। दरअसल, राखी ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि आदिल ने उनके साथ मारपीट की थी और उनके पैसे भी चोरी किए थे। वहीं राखी ने यह भी बताया था कि शादी के बाद भी आदिल का कई लड़कियों के साथ अफेयर था।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story