×

Rakhi Sawant: बवाली राखी बिना मूवी और शो के कैसे मेंटेन रखती हैं खुद को, आइए जाने सब कुछ

Rakhi Sawant: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन हेडलाइंस में अपनी जगह बना लेती हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 21 July 2023 6:35 AM IST
Rakhi Sawant: बवाली राखी बिना मूवी और शो के कैसे मेंटेन रखती हैं खुद को, आइए जाने सब कुछ
X
Rakhi Sawant (Photo- Social Media)
Rakhi Sawant: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन हेडलाइंस में अपनी जगह बना लेती हैं। राखी सावंत खासतौर पर अपने उल्टे सीधे बयानों को लेकर खबरों का हिस्सा बनीं रहती हैं, आए दिन पपराजी के सामने ड्रामा क्वीन ऐसी हरकत कर देती हैं कि पूरी की पूरी लाइमलाइट वह खुद लूट ले जाती हैं। राखी सावंत ना फिल्मों में नजर आती हैं और ना किसी दूसरे प्रोजेक्ट में ऐसे में लोगों के मन में यही सवाल उठता है कि ड्रामा क्वीन करती क्या हैं जो वह इस तरह से खुद को मेंटेन रख लेती हैं तो आइए आज आपको राखी सावंत के बारे में डिटेल में बताते हैं।

आलीशान जिंदगी जीती हैं राखी सावंत

राखी सावंत भले ही पर्दे पर बहुत अधिक दिखाई ना देती हों, लेकिन उनकी कमाई जानकर आप दंग रह जायेंगे। आपमें से बहुत से कम लोगों को पता होगा कि राखी सावंत ने बतौर डांसर अपने करियर की शुरुआत की थी। राखी एक कमाल की डांसर हैं और उन्हें लोगों के बीच पहचान उनके डांस की वजह से ही मिली थी। राखी सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल और तेलुगु प्रोजेक्ट में भी काम कर चुकीं हैं, इसके अलावा उन्होंने कई रियलिटी शोज में भी काम किए हैं। राखी सावंत अधिकतर ही बिग बॉस का हिस्सा बनते नजर आती हैं और इसके लिए वह अच्छी खासी फीस भी लेती हैं।
राखी सावंत भले ही मीडिया के सामने कुछ भी बोलती हों, लेकिन वह एक रॉयल लाइफ जीती हैं। जी हां!! आपको जानकर हैरानी होगी कि राखी सावंत के मुंबई में दो घर और एक बंगला भी है, वहीं उनके पास कारें भी है। राखी सावंत अपनी जिंदगी अपने अनुसार जीती हैं, रॉयल्टी के मामले में वह बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस से पीछे नहीं हैं।

राखी सावंत इनकम सोर्स

राखी सावंत की कमाई कहा से होती है इसके बारे में आपको बताए तो वह बीच-बीच में एक-दो रियलिटी शो कर मोटी रकम कमा लेती हैं, वहीं साथ ही साथ स्टेज शो, या किसी इवेंट का हिस्सा बन तो वहीं एड के जरिए भी राखी सावंत अच्छी-खासी कमाई कर लेती हैं। राखी सावंत ने कुछ समय पहले दुबई में अपना डांस क्लास भी ओपन किया है और साथ ही उन्होंने बताया था कि एक दो और बिजनेस शुरू कर रहीं हैं, तो वहां से भी राखी अच्छी कमाई कर लें रहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी सावंत की नेट वर्थ 37 करोड़ रुपये है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story