×

Rakhi Sawant: अब बवाली राखी बनेंगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह, जिंदगी से सन्यास लेकर बेचेंगी चाय

Drama queen Rakhi Sawant: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा स्टेटमेंट दे देती हैं कि लोगों के बीच उनकी चर्चा होने लग जाती है।

Shivani Tiwari
Published on: 5 Aug 2023 5:07 PM IST (Updated on: 5 Aug 2023 6:59 PM IST)
Rakhi Sawant: अब बवाली राखी बनेंगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह, जिंदगी से सन्यास लेकर बेचेंगी चाय
X
Drama queen Rakhi Sawant (Photo- Social Media)
Drama queen Rakhi Sawant: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा स्टेटमेंट दे देती हैं कि लोगों के बीच उनकी चर्चा होने लग जाती है। राखी सावंत कभी अपने अजीबो-गरीब हरकतों, तो कभी अपने बिना सिर पैर वाले बयान देकर लाइमलाइट लूट ले जाती हैं और अब एकबार फिर वह ऐसा ही अतरंगी बयान देकर खबरों में आ गईं हैं।

अब चाय बेचेंगी राखी सावंत

राखी सावंत जब भी मुंबई में रहती हैं तो आए दिन ही पापराजी द्वारा स्पॉट की जाती हैं। वैसे बता दें कि राखी अक्सर दुबई आती जाती रहती हैं, क्योंकि वहां पर उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया है, जिसके चलते उनका दुबई में आना जाना लगा रहता हैं। अभी हाल ही में राखी सावंत अपने ट्रिप से मुंबई वापस आईं हैं और अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहीं हैं कि अब वह चाय बेचेंगी।

चाय बेचकर बनेंगी प्रधानमंत्री

राखी सावंत वीडियो में पपराजी से यह कहते नजर आ रहीं हैं कि अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह चाय बेचकर प्रधानमंत्री बनेंगी। राखी सावंत वीडियो में कह रहीं हैं कि, "मैं लाइफटाइम अकेले रहना चाहती हूं। मैं कुछ बनना चाहती हूं, चाय की दुकान खोलना चाहती हूं। मैं लाइफटाइम अकेले रहूंगी, सन्यास लूंगी, चाय की दुकान खोलूंगी, चाय बनाऊंगीं, लोगों को चाय पिलाऊंगी और चाय पिलाते-पिलाते एक दिन प्रधानमंत्री बन जाऊंगी।" राखी सावंत के इस वीडियो पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहें हैं।

राखी सावंत के डायलॉग पर जमकर बनते हैं मीम

राखी सावंत अपनी ऐसी ही हरकतों के चलते लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं, हालांकि कभी-कभी उन्हें खुद नहीं समझ आता कि वे क्या बोल रहीं हैं और लोग उन्हें ट्रोल भी कर देते हैं। राखी के डायलॉग कई बार इतने मजेदार होते हैं कि लोग उसपर खूब रील बनाते हैं। राखी के कुछ वीडियो में उनकी हरकते देख यूजर्स ठहाके लगाकर हंसते हैं। राखी पर फैंस जितना प्यार लुटाते हैं, उतना ही वह ट्रोल भी होती रहती हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story