×

Dream Girl 2: लड़की बन गया बॉलीवुड का ये सितारा, फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Dream Girl 2 Look: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म "ड्रीम गर्ल 2" को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 25 July 2023 12:22 PM IST
Dream Girl 2: लड़की बन गया बॉलीवुड का ये सितारा, फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
X
Dream Girl 2 Look (Photo- Social Media)
Dream Girl 2 Look: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म "ड्रीम गर्ल 2" को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी, कि वह बहुत जल्द इस फिल्म का नया लुक जारी करने वाले हैं और आज वो दिन आ ही गया। जी हां!! अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का नया लुक रिवील किया है, जो बेहद ही इंट्रेस्टिंग लग रहा है।

आयुष्मान खुराना ने खुद शेयर किया लुक

आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर "ड्रीम गर्ल 2" का नया लुक रिवील किया। इस नए लुक को शेयर करते हुए अभिनेता लिखते हैं, "ये तो सिर्फ पहली झलक है। मिरर में चीजें जैसी दिखाई देती हैं उससे कहीं ज्यादा रियल में खूबसूरत होती हैं।" आयुष्मान खुराना के नए लुक की बात करें तो उसमें उनका दो अंदाज देखने को मिल रहा है।
यहां देखें -

पूजा के किरदार में छाने को तैयार हैं आयुष्मान खुराना

अभिनेता आयुष्मान खुराना की "ड्रीम गर्ल" आपको याद तो होगी ही ना? किस तरह आयुष्मान पूजा बन सभी लड़कों के फेवरेट बन गए थे, अब फिर वह एकबार पूजा बन लड़कों के दिलों को घायल करने आ रहें हैं। इस बार आयुष्मान खुराना का और भी मनमोहक अंदाज देखने को मिलने वाला है।

आते ही छा गया आयुष्मान खुराना का नया लुक

आयुष्मान खुराना की फिल्मों का दर्शक बड़ी ही उत्सुकता से इंतजार करते हैं, क्योंकि वह हर बार अपनी फिल्मों में कुछ नया करते हुए नजर आते हैं। वहीं अब उनकी फिल्म "ड्रीम गर्ल 2" के लिए तो दर्शकों ने अभी से ही उल्टी गिनना शुरू कर दिया है। बता दें कि यह फिल्म आज से ठीक एक महीने बाद रिलीज होगी, और ठीक एक महीने पहले ही मेकर्स ने नया लुक रिवील किया, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा चुका और सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पूजा के दीवाने बन गए हैं। यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में तरीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं।

इस वजह से निराश हैं कुछ दर्शक

आयुष्मान खुराना की फिल्म "ड्रीम गर्ल 2" को लेकर जहां कुछ दर्शक काफी उतावले हैं, वहीं कुछ दर्शक नाराज भी हैं। दरअसल आयुष्मान खुराना के अपोजिट इस फिल्म में अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं और यही बात कुछ दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है। वो इस फिल्म में अनन्या पांडे की जगह किसी दूसरी हीरोइन को देखना चाहते थे। बताते चलें कि "ड्रीम गर्ल 2" का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है, जबकि इन्होंने ही पहली फ्रेंचाइजी का भी किया था। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story