×

मशहूर सिंगर ने की आत्महत्या: मरने से पहले बोली, मत छोड़ना उनको...

Ashiki
Published on: 18 Feb 2020 2:14 PM IST
मशहूर सिंगर ने की आत्महत्या: मरने से पहले बोली, मत छोड़ना उनको...
X

दिल्ली: ग्‍लैमर और शोहरत से चकाचौंध सितारों की जिंदगी भी अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है। एक तरफ बाहर से देखने में उनकी लाइफ बेहद आकर्षक लगती है। वहीं उतनी ही उनके अफेयर्स, धोखा, ब्रेकअप और लड़ाई झगड़ों की खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में फिल्‍मी कलाकारों की आत्‍महत्‍या ने लोगों को इस चमचमाती दुनियां के बारे में बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया है।

कन्नड़ फिल्मों की मशहूर गायिका फांसी के फंदे से लटकी

ये सिलसिला सिर्फ बॉलीवुड तक ही अब सिमित नहीं रह गयी है। हाल ही में कन्नड़ फिल्मों की मशहूर गायिका ने अपनी मायके में कथित रूप से फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। इस खबर ने उनके फैंस के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को भी हिलाकर रख दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस घटना ने सुष्मिता की निजी जिंदगी से जुड़े कई हैरान करने वाले खुलासे किये हैं।

ये भी पढ़ें: लॉरियस ट्राफी जितने के बाद सचिन ने इस महान शख्स को किया याद

यहां तक बताया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या से पहले एक मैसेज में लंबा सुसाइड नोट लिखकर अपनी मौत का कारण बताया और अपने परिवारवालों से दोषियों को नहीं बख्शने की गुजारिश की है।

ससुराल वालों पर दहेज़ उत्पीड़न का आरोप

मामले में पुलिस ने सोमवार को बताया कि उनकी मां ने आरोप लगाया है कि दहेज उत्पीड़न के कारण उनकी बेटी ने यह कदम उठाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 27 वर्षीय गायिका ने रविवार रात खुदकुशी की। एक रिपोर्ट में सुसाइड नोट का भी जिक्र किया गया है।

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड की बहुते ‘बवाली’ फोटो! मचा दिया था हंगामा, देखकर नहीं होगा यकीन

माँ के लिए लिखा सुसाइड नोट

जिसके मुताबिक बताया जा रहा है कि सुष्मिता सुसाइड नोट में लिखा है - 'मां मुझे माफ कर देना, मुझे मेरी गलती की सजा मिल रही है। मेरे पति की आन्टी ने मुझे टॉर्चर किया, वो आए दिन मुझसे घर से निकल जाने के लिए कहती थी। उन्हें छोड़ना मत। शरत, वैदेही और गीता मेरी मौत के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। मैंने उनसे बहुत गुजारिश की लेकिन उनका दिल और दिमाग फिर भी नहीं पिघला'।

सुसाइड नोट में ससुरालवालों को न छोड़ने की गुजारिश की

नोट में उन्होंने आगे लिखा- 'मैं उनके घर में मरना नहीं चाहती थी। शादी के दिन से ही ये सब शुरू हो गया है। मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया। मेरा अंतिम संस्कार मेरे मायके में ही मेरे भाई के हाथों कराया जाए। मेरे ससुरालवालों को मत छोड़ना नहीं तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। मैं आपको बहुत मिस करूंगी मां'।

ये भी पढ़ें:कर्नाटक बीजेपी में बगावत! 25 विधायक सीएम से नाराज, सामने आई ये बड़ी वजह

जानकारी के मुताबिक, करीब डेढ़ साल पहले शरत कुमार से उनकी शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति और ससुरालवालों से उनके मतभेद सामने आए थे। ज्यादा विवाद बढ़ने पर वो अपने मायके चली आई और अपनी मां के साथ उनके घर पर रहने लगी थीं।

ये भी पढ़ें:RealMe का पहला 5G मोबाइल: जल्द होगा मार्केट में लांच, मिलेगा सिर्फ इतने में



Ashiki

Ashiki

Next Story