×

वरुण-सारा की फिल्म: फैंस के लिए खुशखबरी, 'कुली नं 1' को लेकर बड़ा एलान

कोविड-19 के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पूरी तरह से उथल-पुथल में है। जहां कुछ फिल्मों की शूटिंग रुकी है वहीं कुछ फिल्में पूरी होने के बावजूद भी रिलीज नहीं हो पाई हैं। अब सभी मेकर्स या तो ओटीटी का सहारा ले रहे हैं या तो फिल्मों को अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर रहे हैं

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 8 July 2020 8:10 PM IST
वरुण-सारा की फिल्म: फैंस के लिए खुशखबरी, कुली नं 1 को लेकर बड़ा एलान
X

मुंबई कोविड-19 के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पूरी तरह से उथल-पुथल में है। जहां कुछ फिल्मों की शूटिंग रुकी है वहीं कुछ फिल्में पूरी होने के बावजूद भी रिलीज नहीं हो पाई हैं। अब सभी मेकर्स या तो ओटीटी का सहारा ले रहे हैं या तो फिल्मों को अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर रहे हैं। खबर है कि अब वरुण धवन की फिल्म 'कुली नं 1' को भी अगले साल रिलीज होगी।

यह पढ़ें...छा गए भोजपुरिया: पवन सिंह और मोनालिसा ने दिखाया जलवा, मचाया तहलका

इंतजार खत्म

ऑनलॉक-2 में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग धीरे-धीरे शुरू हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कई नई फिल्मों का एलान भी हो रहा है इस बीच काफी समय से रुकी पड़ी फिल्मों को रिलीज डेट भी मिलने की खबरें आ रही हैं।

र्चाएं वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नं 1' को लेकर भी हो रही हैं। खबरें हैं कि इस फिल्म को भी अब नई रिलीज डेट मिल गई है। लेकिन ये फिल्म अन्य फिल्मों की तरह डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं

बीते काफी दिनों खबर थीं कि वरुण और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नं 1' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी,लेकिन ये बेबुनियाद खबर है , अब मेकर्स इसे थिएटर में ही रिलीज करने का मन बना चुके हैं और इसके लिए सभी अगले साल तक के लिए इंतजार करने के लिए भी तैयार है। खबरों के अनुसार फिल्म के मेकर्स ने एक मीटिंग में फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी चर्चा की।

यह पढ़ें...सबसे महंगी शराब: टॉप-25 में 13 भारतीय ब्रांड्स, सुनकर आपको भी छाएगा नशा

1 जनवरी 2021 की रिलीज डेट

अब इस मीटिंग में फिल्म की रिलीज डेट तय हो चुकी है। फिल्म को एक खास मौके पर रिलीज करने का फैसला कर किया है। ये खास मौका होगा नए साल का यानी फिल्म 'कुली नं 1' अगले साल जनवरी में रिलीज की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार अब इसे 1 जनवरी 2021 की रिलीज डेट मिल गई है।

बता दें कि इसस पहले 'कुली नं 1' को इसी साल 1 मई को रिलीज होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे रोक दिया गया है। कुली नं 1 के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की फिल्म '83' भी अब थिएटर्स में रिलीज होगी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story