×

ड्रीम गर्ल ने मचाया धमाल: पहले ही दिन Box Office पर ताबड़तोड़ कमाई

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल सिनेमाघरों में रीलीज हो चुकी है। इस फिल्म में नुसरत बरुचा उनके अपोजिट दिखाई देंगी। फिल्म के प्रोमो और सॉन्ग के रीलीज होने के बाद फैन्स इस फिल्म का काफी इंतजार कर रहे थे।

Shreya
Published on: 27 April 2023 12:38 AM IST (Updated on: 27 April 2023 12:54 AM IST)
ड्रीम गर्ल ने मचाया धमाल: पहले ही दिन Box Office पर ताबड़तोड़ कमाई
X
ड्रीम गर्ल ने मचाया धमाल: पहले ही दिन Box Office पर ताबड़तोड़ कमाई

मुंबई: आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल सिनेमाघरों में रीलीज हो चुकी है। इस फिल्म में नुसरत बरुचा उनके अपोजिट दिखाई देंगी। फिल्म के प्रोमो और सॉन्ग के रीलीज होने के बाद फैन्स इस फिल्म का काफी इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म कल यानी 13 सितंबर को रीलीज हुई है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई की है।

बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल ने पहले ही दिन 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं इस फिल्म ने कई बड़े मूवीज के रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस फिल्म के धमाकेदार ओपनिंग के साथ आयुष्मान खुराना ने अपने ही बनाए रिकॉर्ड को खुद तोड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें: तब से अब तक बहुत बदल गए एक्टर, कुछ ऐसा रहा उनका फिल्मी सफर

पहले की फिल्मों ने पहले दिन की थी इतने की कमाई-

आयुष्मान की इस फिल्म ने पहले ही दिन 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं आयुष्मान के पहले की हिट फिल्मों की कमाई कुछ इस प्रकार है- आर्टिकल 15- 5.05 करोड़ रुपये, बधाई हो- 7.35, अंधाधुन- 2.70 करोड़ रुपये, शुभ मंगल सावधान- 2.71 करोड़ रुपये, बरेली की बर्फी- 2.42 करोड़ रुपये।

फिल्म में आयुष्मान का ये है किरदार-

इस फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो लड़कियों की आवाज में अलग-अलग लड़कों से बात करते हैं। पैसों की कमी के चलते आयुष्मान यानी करमवीर अपने इस टैलेंट का इस्तेमाल करते हैं और कॉल सेंटर में पूजा बनकर काम करने लगते हैं।

करमवीर कॉल सेंटर में पूजा बनकर सबसे बाते करते थे और लोगों को करम की बातें इतनी पसंद आती है कि वो उनके यानी पूजा के प्यार में पड़ जाते हैं। साथ ही ये कॉलर्स पूजा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं, चाहे उसके लिए अपनी जान देनी हो, चाहे खुद की बीवी को छोड़ना हो या फिर अपना धर्म बदलना ही क्यों ना हो।

यह भी पढ़ें: बड़े नौटंकीबाज एक्टर्स: हर बार रख देते हैं ऐसी शर्तें, अभी-अभी हुआ खुलासा



Shreya

Shreya

Next Story