TRENDING TAGS :
Housefull 4 का ये हाल: किसी को फिल्म ने हंसाया, तो कोई हंसा फिल्म पर
फिल्म हाउसफुल-4 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का फर्स्ट डे कुछ खास नहीं रहा। सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन से पता चलता है कि फिल्म दर्शकों को खुश करने में नाकाम रही।
नई दिल्ली: फिल्म हाउसफुल-4 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का फर्स्ट डे कुछ खास नहीं रहा। सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन से पता चलता है कि फिल्म दर्शकों को खुश करने में नाकाम रही। फिल्म की रिव्यू की बात करें तो कुछ लोगों ने फिल्म की कॉमेडी, डायलॉग की तारीफ की तो कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने फिल्म को बोरिंग बताया।
फिल्म आज ही रिलीज हुई है और लोगों के इस पर रिएक्शन भी आने शुरु हो गये हैं। कुछ लोग मीम्स के जरिए इस फिल्म का मजाक उड़ा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर टिकट की फोटो शेयर करके अपने पैसे वापस मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मोटापे से परेशान तो खाएं गुड़ और कम करें आसानी अपना वजन
फिल्म पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। लोग इन मीम्स में दूसरे फिल्म के डायलॉग को डालकर इस फिल्म का मजाक उड़ा रहे हैं। कई लोगों ने फोटो एडिट कर और मजेदार कैप्शन के साथ फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है। शो का फर्स्ट डे फर्स्ट शो तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। ऐसे में ये देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।
बता दें कि फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी को दिखाया गया है। ये फिल्म मल्टीस्टारर है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। लेकिन लगता है कि इतने स्टार मिलकर भी दर्शकों को खुश नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: डिलीवरी बॉय से धर्म पूछा! फिर लौटा दिया Swiggy का खाना